वास्तु टिप्स: आपके जीवन में भी वास्तु शास्त्र का भी बड़ा योगदान है और यह मान्यता है कि यदि आप का घर वास्तु के अनुसार नहीं बना हुआ है तो घर में दरिद्रता छा जाती है. साथ ही साथ महालक्ष्मी भी आपसे रूठ जाते हैं. और आपको यह बता देगी. आजकल की जिंदगी में पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होना आम बात होती है. परंतु झगड़ा जब बड़ा रूप धारण कर लेता है.
इसके पीछे की कोई मुख्य वजह भी कुछ खास ना हो तो इसका कारण है कि आपके बेडरूम में वास्तु दोष है इस लेख में वास्तु से संबंधित बैडरूम के कुछ वास्तु उपायों का वर्णन किया गया है. जोकि आपकी वैवाहिक जीवन को खुशहाल बना सकता है. साथ ही साथ आपके रिश्तो में मिठास भी घुल सकती है तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
आग्नेय कोण में ना रखें भारी सामान
आग्नेय कोण में कोई सामान नहीं रखना चाहिए. आपको यह बता दे कि दक्षिण पूर्वी दिशा को ही आग्नेय कोण कहते हैं. इसीलिए इस जगह पर कोई भी भारी भरकम सामान फर्नीचर या टंकी जैसी चीजें नहीं रखनी चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो फिजूल खर्च बढ़ता है और रिश्तो में दरार आती है.
बेड को सही दिशा में रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपका बैड सही दिशा में है तो परिवार में खुशहाली बनी रहती है. बेड का सही दिशा में होना जरूरी होता है. वरना घर में नेगेटिविटी बहुत ही तेजी से फैलती है. ऐसे में घर में आई सुख समृद्धि भी वापस चली जाती है. और वैवाहिक जीवन में लड़ाइयां चलती रहती है. इसीलिए बेड को हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा की तरफ रखना चाहिए. जिससे कि रिश्तो में मिठास बनी रहे.
बेडरूम में नहीं हो आईना
आपको बता दें कि वास्तु के अनुसार बेडरूम में आईना नहीं लगाना चाहिए. यदि बेडरूम में आईना लगा हुआ है तो रात में सोते समय आईने को किसी कपड़े से ढक देना चाहिए. जिससे कि उसमें आपका चेहरा ना दिखे यदि ऐसा नहीं करते हैं तो पति और पत्नी के बीच में छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा चलता रहता है. यदि आप शीशे को कपड़े से ढक कर सोते हैं तो इससे वास्तु दोष नहीं लगेगा.
देवी देवता की तस्वीर लगाने से बचें
आपने बहुत सारे लोगों को देखा होगा कि जिस कक्ष में भी आराम करते हैं. उस कक्ष में अनेक देवी देवताओं की तस्वीर लगा देते हैं. जो कि गलत है. बेडरूम में किसी भी देवी देवता की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. यदि आप किसी भी देवी देवता की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो आप केवल भगवान श्री कृष्ण और राधा की प्रतिमा अपने बेडरूम में लगा सकते हैं इससे वास्तु दोष नहीं लगता है.
सिर के पास नहीं रखें झूठे बर्तन
खासकर रात को सोते समय अपने सिर के पास झूठे बर्तन नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक दंपति के रिश्ते में कड़वाहट आती है. और साथ ही साथ घर के सदस्यों में आर्थिक तंगी बनी रहती है.