Cheapest Hybrid Cars: जाने भारत की 5 कम बजट वाली हाइब्रिड कारे कोनसी हैं

Hybrid Cars : भारत दुनिया की सबसे बड़ी गाड़ियों की मार्केट में से एक माना जाता हैभारत में कारों की बात करे तो हर किसम की कार और हर बजट के हिसाब से कार मिल जाती है अब लोग पैट्रॉल और डीजल के साथ इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड को चलाने लगे हैं . लोगों को तेल के दाम ज्यादा बढ़ने से माइलेज की चिंता रहती है.

Hybrid Cars
Hybrid Cars

वहीं दूसरी ओर सरकार भी पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए नए और सख्त एमिशन नियम लाई है. ऐसे में हाइब्रिड कार पर्यावरण के मध्य नजर रखते हुए एक अच्छा ऑप्शन माना गया है यदि आप भी नहीं हाइब्रिड कार को खरीदना चाहते हैं तो यहां से आप कारों की लिस्ट देख सकते हैं.

सबसे सस्ती हाइब्रिड कार

 

Toyota Urban Cruiser Hyryder

यह बहुत ही सस्ती हाइब्रिड कार है देश में सबसे सस्ती कार माने जाती है. यदि इसकी कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम में इसकी कीमत 16.46 और 19.99 लाख के बीच में है. टोयोटा के अनुसार यह कर 27.97kmpl की माइलेज देगी.

Maruti Suzuki Grand Vitara

यह यह और टोयोटा हाई राइडर कर दोनों एक जैसी कार्य हैं. इस कर के हाइब्रिड वर्जन की कीमत थायराइड से काफी अधिक है. इंडियन मार्केट में ग्रांड विटारा कि यदि कीमत की बात की जाए तो एक्स शोरूम में इसकी कीमत 18. 29 और 19.79 लख रुपए हैं. यह कर भी हाइराइडर कर जितनी ही माइलेज देती है.

Honda City Hybrid

आपको बता दें कि होंडा सिटी का भी हाइब्रिड वर्जन आता है. यह देश में पाए जाने वाले सबसे सस्ती सेडान हाइब्रिड कर है. इस कर की एक्स शोरूम में कीमत 18.99 लाख रुपए से 20.49 लख रुपए है. और यह कर भी हाइराइडर और हाइब्रिड कार के जितनी ही माइलेज देती है.

Maruti Suzuki Invicto

इनविटो एमपीवी को मारुति सुजुकी ने जुलाई में लॉन्च किया है. यह कर टोयोटा इनोवा हाय क्रॉस का मारुति वजन है. इस कर की एक्स शोरूम में कीमत 24.79 लाख से लेकर 28.42 लख रुपए तक है. परंतु इसकी माइलेज 23.24kmpl है.

Toyota Innova Hycross

यह कार 2 इंजन के ऑप्शन के साथ मिलती है. हाइड्रोस का शोरूम में कीमत 25.30 लाख से 30.26 लख रुपए तक है. इस कंपनी के दावे के मुताबिक हाई क्रॉस का माइलेज मारुति सुजुकी इनविक्टो के बराबर है.

Hello friends, my name is Sunny Singh, I am working as an author on Haryana Update, before this I have worked as a writer on Khabar Express. I have provided all the information related to Haryana on Haryana Updates.

Leave a Comment