WhatsApp ने लॉन्च किया एक नया फीचर , होगा ये फायदा अभी देखें

नई दिल्ली: WhatsApp ने अपने प्लेटफार्म पर एक नया फीचर शामिल किया है जिसका नाम स्क्रीन शेयरिंग है इसमें यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग का एक्सपीरियंस भी ले सकेंगे. इससे पूर्व यह है फीचर google meet और zoom की ऑनलाइन मीटिंग के दौरान दिखाई देता था परंतु अब यह फीचर व्हाट्सएप में भी आ गया है WhatsApp में इस फीचर के आने के बाद लोगों को फोन पर कुछ समझाना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा.

WhatsApp
WhatsApp

आज की जनरेशन में WhatsApp एक बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है पूरी दुनिया में इसे बिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं अब WhatsApp पर एक नया फीचर आ गया है जिसका नाम स्क्रीन शेयरिंग है इससे यूजर्स फोन पर दूसरे लोगों को बड़े ही आसानी से किसी भी कंटेंट को समझ सकते हैं इस फीचर के अनाउंसमेंट meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने की है जिसमें कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक पर यह कहा है कि “हम WhatsApp के वीडियो कॉल में स्क्रीन शेयरिंग का फीचर जोड़ रहे हैं.

WhatsApp दूसरे एप्स को देगा टक्कर

WhatsApp में यह नए फीचर आने के बाद WhatsApp प्लेटफार्म दूसरे मैसेजिंग एप को काफी बड़ी टक्कर दे सकता है आपको बता दे कि कई यूजर्स स्क्रीन शेयरिंग के लिए गूगल मीट और जूम एप जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में इस फीचर्स के आने के बाद गूगल मीट और जूम एप जैसे प्लेटफार्म के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं

स्क्रीन शेयरिंग से होगी काफी सहूलियत

WhatsApp के इस नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप यूजर्स के लिए काफी ज्यादा सहूलियत मिलेगी वह अपनी मीटिंग्स के दौरान दूसरे यूजर्स को डॉक्यूमेंट तथा मुख्य कंटेंट शो कर सकेंगे तथा उन्हें अच्छे से समझ सकेंगे इस फीचर के आने के बाद यूजर अपने डॉक्टर और परिजन आदि से स्क्रीन शेयर करके सवाल भी पूछ सकेंगे इतना ही नहीं बल्कि जो युवक अपने माता-पिता को फोन के सेटिंग या मैसेज के बारे में बताना चाहते हैं वो भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे

कैसे प्रयोग करें WhatsApp स्क्रीन शेयरिंग फीचर

WhatsApp के स्क्रीन शेयरिंग फीचर का प्रयोग करने के लिए यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान शेर नाम के आइकन पर क्लिक करना होगा इसके पश्चात यूजर्स को स्पेसिफिक एप्लीकेशन या एनटायर स्क्रीन फीचर का प्रयोग कर पाएंगे

WhatsApp वीडियो कॉल लिमिट

WhatsApp पर वीडियो कॉल की एक लिमिट है एक वीडियो कॉल के दौरान ज्यादा से ज्यादा 32 लोगों को शामिल किया जा सकता है इससे व्हाट्सएप पर एक छोटी सी मीटिंग का आयोजन किया जा सकता है

पहले बीटा वर्जन में था यह फीचर

WhatsApp का यह नया स्क्रीन शेयरिंग फीचर सबसे पहले बीटा वर्जन यूजर्स के लिए था परंतु अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है ऐसे में यह फीचर जल्द ही व्हाट्सएप यूजर्स के पास पहुंच जाएगा

Hello friends, my name is Sunny Singh, I am working as an author on Haryana Update, before this I have worked as a writer on Khabar Express. I have provided all the information related to Haryana on Haryana Updates.

Leave a Comment