वास्तु टिप्स: घर में पूजा के स्थान पर इन चीजों गलती से भी ना रखे, मिल सकता है अशुभ फल

वास्तु टिप्स : दोस्तों हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ वास्तु की जानकारी प्रदान करेंगे हम आपको बताएंगे कि घर के मंदिर में कुछ ऐसी वस्तु ना रखें जिससे आपके घर में नेगेटिव बड़े और परिवार के सदस्यों में लड़ाई झगड़े हो. तो चलिए जानते हैं किन चीजों को मंदिर में ना रखें.

FotoJet 2023 08 03T212900 compressed

Vastu Tips: आप भी जब घर में पूजा करते हो मैं तो आपके मंत्रों के जाप और दीपक की रोशनी से वह स्थान काफी सकारात्मक और ऊर्जा से भरपूर महसूस होता है. परंतु पूजा के में रखी कुछ वस्तुएं घर में नकारात्मक को बढ़ावा देती है जिससे आपके घर में गृह क्लेश की स्थिति बन सकती है और घर के सदस्यों के शुभ कार्य में बाधा आ सकती है और घर में आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. चलिए दोस्तों हम आपको बताते हैं वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए.

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

फैली और बिक्री हुई चीजें

अगर आप भी अपने घर में शांति चाहते हैं तो अपने घर के मंदिर में कुछ भी फैला और बिखरा हुआ ना रखें उजागर की नियमित साफ-सफाई करें और मंदिर में भगवान की प्रतिमा समेत a
सभी चीजों की धूल को साफ करें. घर के पूजा घर में चीजों को सुव्यवस्थित ढंग से रखें

जूते चप्पल ना पहने

दोस्तों अगर आप भी है गलती करते हैं तो बिल्कुल ना करें अपने घर के पूजा घर में जूते चप्पल पहन कर बिल्कुल ना जाए ना ही मंदिर में गंदे जूते चप्पल रखने के लिए कोई जगह बनाएं. इससे घर में नकारात्मकता बढ़ सकती है इसलिए यह सुनिश्चित करें घर में मंदिर में कोई भी फुटवियर यशूस पहनकर ना जाए और ना ही ऐसा कोई स्थान हो जहां पर मंदिर में फुटवियर और शूज रखे जाएं और अगर कोई व्यक्ति घर के मंदिर में जूते चप्पल पहनकर जाता है तो उसे प्रवेश ना करने दे.

टूटी और खंडित मूर्तियां ना रखें

अगर आपके घर के पूजा घर में कोई भी टूटी या खंडित मूर्ति है तो उसको वहां पर ना रखी वास्तु के अनुसार पूजा स्थल पर कोई भी टूटी मूर्ति रखना नकारात्मकता ऊर्जा को बढ़ा सकता है. इस बात का विशेष ध्यान दें कि घर के पूजा घर में कोई भी टूटी मूर्ति ना हो.

पूजा घर में लेदर की वस्तु ना रखें

दोस्तों अगर आप भी अपने पूजा घर में लेदर की वस्तु रखते हैं तो उसको अभी से वहां रखना बंद कर दें जैसे कि पर्स,बेल्ट और बैग. कई बार कुछ लोग पर्स और बैंकॉक उजागर में इसे रखते हैं ताकि उनकी संपत्ति और व्यवसाय में विकास हो सके परंतु वास्तु के अनुसार यह नकारात्मक शक्ति को बढ़ाता है और यह मंदिर के वातावरण को अशुद्ध भी बनाता है.

पूजा स्थल पर घड़ी ना रखें

हां दोस्तों समय को महत्व देना जरूरी है परंतु पूजा स्थल पर घड़ी को बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. अगर आपकी पूजा घर में घड़ी लगी हुई है तो आप अगर मंदिर में ध्यान करते हैं तो उस समय वह आपको दिक्कत दे सकती है. इसलिए मंदिर में गलती से भी घडी नहीं लगनी चाहिए इस से हमेसा बचे और ओरो को भी बचाएं.

पूजा घर में कोई भी डस्टबिन ना रखें

आप अपने घर के मंदिर में साफ-सफाई बनाए रखें और वहां पर किसी प्रकार का कूड़ा काटा ना करें कई बार कुछ लोग उजागर में एक अलग रश्मि लगते हैं जिसमें वह धूप माचिस और इत्यादि खराब वस्तु रखते हैं परंतु आप इस बात का विशेष ध्यान दें अगर आपने इस प्रकार का कोई डस्टबिन पूजा कर मेरा क्या है तो उसे अभी वहां से निकाल दे.

इन तस्वीरों को ना लगाएं

अगर आप भी अपने घर में शांति और समृद्धि चाहते हैं तो घर के मंदिर में ऐसा कोई भी पोस्टर और तस्वीर ना लगाएं जो दुख हिंसा और नकारात्मक भावनाओं को संकेत देती हो. इसके बजाय आप पेंटिंग है कोई कला से जुड़ी तस्वीर पूजा घर में लगा सकते हैं जो आपके पूजा घर के साथ-साथ घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने में योगदान देगी.

Hello friends, my name is Sunny Singh, I am working as an author on Haryana Update, before this I have worked as a writer on Khabar Express. I have provided all the information related to Haryana on Haryana Updates.

3 thoughts on “वास्तु टिप्स: घर में पूजा के स्थान पर इन चीजों गलती से भी ना रखे, मिल सकता है अशुभ फल”

Leave a Comment