नई दिल्ली:– यदि आपको विदेश में नौकरी करनी है तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका होगा की दुनिया के आठ देश वीजा देकर नौकरी के लिए आपको बुला रहे हैं। केवल आपके पास पासपोर्ट और मार्कशीट होना जरूरी है। यहां आपको भारत की तुलना में अधिक तथा बहुत अच्छी लाइफस्टाइल और दुनिया घूमने का अवसर मिलेगा।
नए देश में आपके लिए प्रत्येक चीज नहीं होगी और साथ में मिलेंगी अनेक सुविधाएं यदि आपके पास पासपोर्ट और मार्कशीट है तो वर्क वीजा के आधार पर आप कुछ देशों में बड़े ही आसानी से नौकरी कर सकते हैं और यहां आपको शानदार पैकेज के साथ यादगार अनुभव भी प्राप्त होगा तथा ऐसी भी संभावना है कि आप फिर विदेश में ही सेटल होना चाहे और हो भी जाएं ।
अमेरिका में नौकरी के लिए शर्त
अमेरिका में अधिकतर प्रोफेशनल को H-1B वीजा दिया जाता है और इसी के आधार पर वहां नौकरी करना सरल हो जाता है यदि आपके पास वीजा है तो फिर आप किसी भी कंपनी में नौकरी की तलाश कर सकते हैं और चाहे तो अमेरिका पहुंचकर भी वहां इंटरव्यू आदि की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह वीजा अमेरिका में नौकरी के लिए पहली शर्त होता है यह उन लोगों को प्रदान किया जाता है जो स्पेशल योग्यता रखते हैं और इससे संबंधित उन्होंने पढ़ाई की होती है।
आप स्पेन में बड़े ही आसानी से नौकरी कर सकते हैं
स्पेन में उन लोगों को आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाती है जिनके पास यूनिवर्सिटी की डिग्री को और स्पेन में रहने लायक अच्छी खासी धनराशि हो। यदि यह दो चीजें आपके पास है तो फिर आप स्पेन में बड़े ही आसानी से नौकरी कर सकते हैं । इसके लिए आपको क्वालीफाई करना होगा और उसमें भी 6 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे यहां के लिए भी वैलिड पासपोर्ट, EX01फ़ार्म, हेल्थ इंश्योरेंस और एजुकेशनल सर्टिफिकेट आवश्यक होंगी।
ओसियां में नौकरी के लिए शर्त
ओसियां में नौकरी करना आसान है और यहां पहले 6 महीने के लिए वीजा भी मिल जाता है, परंतु हाई लेवल वर्कर्स 100 की लिस्ट में आपके 70 अंक होने चाहिए। इसके अलावा डोमिसाइल सर्टिफिकेट, हेल्थ इंश्योरेंस, पासपोर्ट और एजुकेशनल सर्टिफिकेट भी आवश्यक होते हैं।
न्यूजीलैंड में नौकरी के लिए शर्त
न्यूजीलैंड में खास योग्यता वालों को भी प्राथमिकता के आधार पर चुना जाता है। ऐसे में यदि आपके पास कोई खास डिप्लोमा या फिर डिग्री वाली योग्यता है तो फिर आपको नौकरी मिलने में देरी नहीं होगी यहां स्किल्ड माइग्रेंट कैटिगरी रेजिडेंट विजा जारी किया जाता है ।
ऑस्ट्रेलिया में वर्क वीजा के आधार पर नौकरियां प्राप्त होते हैं
ऑस्ट्रेलिया में भी वर्तमान में हजारों भारतीय हैं जो अब वहीं बस गए हैं इनके अलावा हजारों भारतीय छात्र और प्रोफेशनल ऑस्ट्रेलिया को अपना ड्रीम डेस्टिनेशन मानते हैं। ऑस्ट्रेलिया में वर्क वीजा के आधार पर नौकरियां प्राप्त होते हैं यहां आने वाले प्रोफेशनल पहले ही वर्क वीजा के लिए अप्लाई कर देते हैं। इसके लिए और अन्य डॉक्यूमेंट के साथ पासपोर्ट भी आवश्यक होता है यहां कई सुविधाएं और शानदार पैकेज भी मिलते हैं।
जर्मनी में नौकरी के लिए शर्त
जर्मनी में पहले 6 महीने के लिए वीजा मिल जाता है परंतु इसमें आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा यदि आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री, 5 सालों के काम का अनुभव, फाइनेंशियल स्टेबिलिटी हो तो आपके पासपोर्ट के आधार पर आपको भी प्राप्त किया जाता है। इनके साथ सामान्य तौर पर तीन पासपोर्ट साइज के फोटो, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, हेल्थ इंश्योरेंस, नौकरी का कवरिंग लेटर आदि भी आवश्यक होते हैं।
संयुक्त अरब अमीरात
संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में पहले 60, 90 या 120 दिन के लिए वीजा प्राप्त होता है। हालांकि यहां के लिए सबसे आवश्यक है कि आपको वैज्ञानिक तकनीकी या मानवीय क्षेत्रों में अच्छी महारत हासिल हो यदि आपके पास तो 500 यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री है तो आपको यहां आसानी से नौकरी प्राप्त हो सकती है, परंतु आपको फाइनेंसियल गारंटी भी देनी होगी और अपना पासपोर्ट भी दिखाना होगा।
कनाडा जहां भारतीयों को नौकरी करना सबसे अधिक पसंद है
अमेरिका के बाद दूसरा देश कनाडा है जहां भारतीयों को नौकरी करना सबसे अधिक पसंद है। कनाडा में यदि जॉब करना हो तो सबसे पहले वर्क परमिट दिखाना पड़ता है। इसके पश्चात अपने काम का सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा ताकि यह मालूम हो सके कि उस काम को आप कर सकते हैं। यहां हजारों भारतीय बस चुके हैं और यहां स्थाई निवासी बनने का मौका भी आसानी से मिल सकता है।
2 thoughts on “इन 8 देशो में अब आप भी कर सकते हैं बड़ी आसानी से नौकरी , केवल मार्कशीट और पासपोर्ट होने पर मिलेगी शानदार सैलरी के साथ नौकरी”