नई दिल्ली:- आपका भी मन अपनी बोरिंग लाइफ से निकलकर कहीं दूर घूमने का कर रहा है. परंतु ऐसी डेस्टिनेशन मिल पाना आसान नहीं है. जहां सस्ते में ही सब कुछ निपट जाए और एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह भी एक्सप्लोरर करने को मिल पाए तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है. हम आपको इस लेख में ऐसी बेहतरीन जगह लेकर आए हैं.
जो भारत की सबसे सस्ती जगहों में से एक हैं और घूमने के लिए ज्यादा खर्चा भी नहीं होता.
ऋषिकेश
योग राजधानी, एक अध्यात्मिक केंद्र और पानी के खेल के प्रति उत्साहित लोगों के लिए यह पसंदीदा जगहों में से एक है. ऋषिकेश ने 1960 के दशक में सबसे ज्यादा प्रसिद्धि हासिल तब की थी जब यहां दुनिया का मशहूर बिटल्स बैंड यहां आया था. यह जगह न तो केवल योग बल्कि रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग आदि जैसी एक्टिविटीज की वजह से भी सैलानियों द्वारा सबसे ज्यादा इस जगह को पसंद किया जाता है.
मैकलोडगंज
यह हिमाचल का एक ऐसा हिल स्टेशन है. जहां पर आप रहना खाना-पीना 700 से 15 100 तक रुपए के आसपास आसानी से कर सकते हैं. यहां पर आप बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वत माला का भी खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. मैकलोड़ गंज की नाइटलाइफ का मजा लेने के लिए आप लोकल पब और बार का भी आनंद प्राप्त कर सकते हैं डल झील, चर्च और बौद्ध मंदिर , बाजार ऐसी जगह है.
उदयपुर
उदयपुर भारत के सबसे आकर्षक शहरों में से एक माना जाता है. यह एक बजट में घूमने के लिए अच्छी जगह है. यहां की पिछोला झील में नाव की सवारी जरूर करें उदयपुर का विंटेज कार म्यूजियम भी देखने लायक जगह में से एक है. यहां आप बजट में होटल लेकर शेयरिंग डोमिट्री बुक करके उदयपुर में टेस्टी स्ट्रीट फूड का भी मजा ले कर इस ट्रिप को जितना हो सके उतना सस्ता बना सकते हैं. यहां पर आपको रहने से लेकर खाने तक का खर्चा ₹700 से लेकर हजार रुपए तक रहने वाला है. सिटी पैलेस, फतेहपुर सागर, पिछोला झील, विंटेज कार संग्रहालय, एकलिंग जी मंदिर यहां के कुछ विशेष आकर्षण स्थल हैं.
दार्जिलिंग
यदि आप ऐसे खान की तलाश में है. जहां पर हरी भरी हरियाली से पूरी जगह किसी जन्नत से कम ना लगे तो दार्जिलिंग आपके लिए बेस्ट प्लेस साबित हो सकता हो सकता है. हिमालयन रेलवे में सवारी का भरपूर आनंद लेने से लेकर ऊंचाई वाले रेलवे स्टेशन तक, माउंट कंचनजंगा के शानदार दृश्य को देखने से लेकर गरमा-गरम चाइनीस खाने तक दार्जिलिंग बेस्ट जगह में शामिल होता है. यहां पर आपका खर्चा 1100 से 1500 तक के बीच हो जाता है
वाराणसी
भारत की एक अध्यात्मिक राजधानी वाराणसी है. इस शहर में कई प्रकार के मंदिर होने के कारण इसे मंदिरों का शहर भी कहा जाता है. यह शहर पवित्र गंगा नदी की वजह से भी लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा देखा जाता है. वाराणसी में रहने से लेकर खाने-पीने तक के लिए 500 से 1000 रुपए तक का खर्चा आता है.
गोवा
यदि कहीं पर सस्ते में घूमने की बात हो रही हो तो उस लिस्ट में गोवा को हम कैसे भूल सकते हैं. कम बजट में यात्रा करने के लिए और दोस्तों के साथ घूमने के लिए यह एक परफेक्ट जगह है. यदि आप गोवा को अच्छे से देखना चाहते हैं तो पहले साउथ गोवा से शुरुआत करनी चाहिए. फिर नॉर्थ गोवा जाना चाहिए. साथ ही साथ यहां के किले और चर्चिस भी देखने लायक जगह में आते हैं. यहां पर रहने और खाने पीने की जगह के लिए आपको ₹700 से 1500 खर्च करने पड़ेंगे.