देश दुनिया: आपको बता दें कि दुनिया में दौलतमंद लोगों की कोई कमी नहीं है. प्रत्येक देश में आपको अमीर लोग मिल ही जाएंगे. परंतु कुछ देश ऐसे भी है. जहां करीब करीब हर व्यक्ति लखपति तथा करोड़पति है. हम आपको आज की इस पोस्ट में दुनिया के सबसे अमीर देश के बारे में बताने जा रहे हैं.
यदि किसी भी देश की आर्थिक हालत पहचानी है तो उसकी जीडीपी द्वारा और प्रति व्यक्ति आय के द्वारा हम पहचान सकते हैं. इस मामले में दुनिया का सबसे अमीर देश यूरोप में स्थित लक्जमबर्ग है. लक्जमबर्ग की प्रति व्यक्ति आय प्रतिवर्ष एक करोड़ 12 लाख से ज्यादा है. यह देश अपनी खूबसूरती के लिए भी ज्यादा फेमस है. दुनिया भर के लोगों ने यहां पर निवेश किया हुआ है.
दुनिया का सबसे ज्यादा महंगा देश है
यदि प्रति व्यक्ति के मामले में देखा जाए तो दुनिया में दूसरे नंबर पर बरमूडा है. जहां पर प्रति व्यक्ति आय प्रति वर्ष 91 लाख रुपए से ज्यादा है यह बंदा एक आईलैंड है. जो कि उत्तरी अटलांटिका महासागर में स्थित है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने यह दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे ज्यादा महंगा देश है.यहां पर यदि घुमा या रहा जाए तो ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
इस देश को बेहद खूबसूरत देश माना जाता है
तीसरे नंबर पर आयरलैंड आता है. आयरलैंड की प्रति व्यक्ति आय प्रति वर्ष ₹8000000 से ज्यादा है. यहां पर कम आबादी और आर्थिक रूप से स्थिर किस देश में दुनिया भर के बिजनेसमैन ने निवेश किया है. इस देश को बेहद खूबसूरत देश माना जाता है. यहां की आबादी 46 लाख के करीब है. इस देश में पापुलेशन के हिसाब से सबसे बड़ा शहर राजधानी डबलिंग है.
दुनिया के सबसे अमीर मुल्कों में से माना जाता है
चौथे नंबर पर स्विजरलैंड आता है जो कि दुनिया के सबसे अमीर मुल्कों में से माना जाता है. इस देश की प्रति व्यक्ति आय प्रत्येक वर्ष 7000000 रुपए है स्विजरलैंड पूरी दुनिया में बर्फीली वादियों के लिए मशहूर है. यहां प्रत्येक वर्ष लाखों सैलानी घूमने के लिए आते हैं. स्विजरलैंड स्विस बैंक के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर है. इस देश में दुनिया भर का काला धन जमा है
रिचेस्ट देश की बात करें तो इस लिस्ट में नॉर्वे भी शामिल होता है
यदि हम वर्ल्ड मोस्ट रिचेस्ट देश की बात करें तो इस लिस्ट में नॉर्वे भी शामिल होता है. इस यूरोपीय देश में प्रति व्यक्ति आय 73 लख रुपए है. नार्वे देश अनेक वर्षों तक अमीर देश की लिस्ट में शामिल रहा है. यहां तक की कुछ देश इस लिस्ट से अंदर बाहर भी होते रहे हैं. यह देश यूरोप महाद्वीप में स्थित है नॉर्वे की राजधानी ओस्लो है.
2 thoughts on “ये दुनिया के सबसे अमीर देश नाम देख कर खुल जांयेंगी आखे , जिनके पास है गाड़ी बांग्ला और बैंक बैलेंस”