Polltion पराली जलाने पर पंजाब और हरियाणा सरकार आमने-सामने 2023?
Polltion: आम आदमी पार्टी की तरफ से हरियाणा सरकार पर आम आदमी पार्टी की तरफ से हरियाणा सरकार पर पराली जालाई जाने को लेकर एक तरह से निशाना सदा गया है एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेता प्रियंका कक्कड़ यह तमाम बातें कही आपको बता दे की वायु प्रदूषण पर आप नेता प्रियंका कक्कड़ का बयान सामने आया है
उन्होंने कहा कि देश में सबसे प्रदूषित राज्यों में हरियाणा और पंजाब का नाम शामिल है। लेकिन प्रदूषण 52 जिलों में हरियाणा के 20 और पंजाब के सिर्फ दो जिले हैं. इस वक्त प्रदूषण और पराली जलाने से संबंधित है पंजाब में आप सरकार आई है। अपने प्रदूषण पर लगातार काम किया है पराली जलाने से होने वाला प्रदूषण कम हुआ है हरियाणा सरकार लेकिन इससे काम करने में नाकाम क्यों रही,
Polltion: बढ़ते प्रदूषण पर सियासत कॉन्फ्रेंस में आप नेता प्रियंका कक्कड़ यह तमाम बातें कही?
उन्होंने कहा कि सबसे प्रदूषित 52 जिलों में हरियाणा के 20 जिले हैं और पंजाब के सिर्फ दो जिले इस दिशा मेंदिल्ली एकमात्र सरकार है जहां हम देखेंगे कि अरविंद केजरीवाल जी हमारे एनवायरमेंट मिनिस्टर गोपाल राय की लगातार जमीनी स्तर पर ग्राउंड पर उतरकर कम कर रहे हैं AC में बैठकर बातें नहीं करते दिल्ली के जनता ने इतना अथक प्रयासों से इस बार हुआ है
कि 200 गुड डेज भी थे और पंजाब में भी हमने परली रिडक्शन 50-267% रिड्यूस कर दिया है हम स्वीकार कर रहे हैं हमने मॉनिटरिंग करी है। हर जगह पर बाकी सरकारें तो मॉनिटरिंग तक नहीं करवा रही अभी मैं कल की एक रिपोर्ट पड़ी जहां देश के 52 जिलों में जो सबसे प्रदूषित माने जाते हैं।
साथी हमें पता है कि इस टाइम पर जो प्रदूषण है वह परली से रिलेटेड है और हमें यह पता है डाटा ऐसा दिखता है आंकड़े दिखाते हैं कि पंजाब में बीते एक साल में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है हमने प्रदूषण पर लगातार काम किया है जिस वजह से पंजाब में पराली का प्रदूषण 50% से लेकर 67% की रिडक्शन तक अभी तक रिकॉर्ड किया गया है हमने का q1 को कमिटमेंट भी दिया हुआ है.
कि हम 50% रिड्यूस करेंगे पॉल्यूशन इस बार और इस कमिटमेंट को हम करके दिखाएंगे जैसे हमने दिल्ली में इस बार 200 अच्छा एड डेज किया लगातार दिल्ली की जनता की और दिल्ली सरकार के प्रयासों से वैसे ही हम पंजाब में प्रतिबद्ध हैं और लगातार काम करते रहेंगेहरियाणा में कंपेरटिवली इतने साल से खट्टर सरकार हैहरियाणा में कंपेरटिवली सिर्फ 14 लख हैकटेयर्स का लैंड पड़ी कल्टीवेशन में है.
जबकि पंजाब में यह नंबर 31 लाख हैकटेयर्स है तो अगर हमने पंजाब में 1 साल में 50 से 67% का रिडक्शन रिकॉर्ड किया है। अब तक हरियाणा सरकार यह करने में क्यों सफल नहीं रही है क्यों उनके अपने ही मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ जी को भी एहसास दिलाना पड़ा की हरियाणा की स्थिति कितनी गंभीर है क्यों आज की डेट में 44000 किलोमीटर एरिया ऑफ़ लैंड जो टोटल हरियाणा का लैंड है.
44000 प्लस हैउसमें सिर्फ 29 मॉनिटर्स लगे हैं और 29 में से भी 21 सिर्फ एनसीआर से सटे हुए हैं यह स्थिति है जहां पर रिकॉर्ड हो नहीं रहा वहां की स्थिति सोचिए इसके लिए हमें कोई एक्सपोर्ट भी नहीं होना पड़ेगा कि पंजाब का एपीसेंटर पराली का यहां से 500 किलोमीटर दूर है और हरियाणा का करीब 129 किलोमीटर दूर है. पराली का प्रदूषण दिल्ली में आ रहा है यह बहुत जरूरी है
कि वह क्यों नहीं कर पा रहे जो पंजाब में 1 साल में करके दिखा दिया क्या एक्ससीटू और इन सीटू मेजर्स हरियाणा सरकार ने लिए हैं। क्या हरियाणा सरकार ने कौन सी इंडस्ट्रीज के साथ टाइप किया है ताकि वह पराली खरीद ली क्या हरियाणा सरकार ने पंजाब सरकार की तरह 9 स्टेशंस जो पंजाब सरकार ने बठिंडा में बने हैं।
जहां पर पराली को डिपॉजिट किया जा सकता है जो आगे इंडस्ट्रीज में उसे की जा सकती है ऐसा हरियाणा में क्यों नहीं कियाक्यों हरियाणा की सरकार ने मुआवजा जो उन्होंने इंसेंटिवाइज करने की बात की थी फार्मर्स को कि अगर परली नहीं जलाएंगे तो उनको मुआवजा दिया जाएगा और जब किसानों में ऐसा किया तो उनको मुआवजा क्यों नहीं मिला क्यों नहीं सवाल पूछा जाना चाहिए हरियाणा सरकार से की आपको तो केंद्र से भी इतना पैसा मिलता है पराली को एड्रेस करने के लिए पंजाब को नहीं मिलता आपको इतना पैसा मिलता है।
वह पैसा कहां गया 350 400 करोड़ उन्होंने एक स्कीम के लिए निकला जो स्कीम फ्लॉप हो चुकी है 2020 में निकला कहां वह पैसा क्यों परली की प्रॉब्लम को आप सॉल्व नहीं कर पा रहे जब पंजाब सरकार ने एक ही साल में 5267% रिडक्शन रिकॉर्ड किया है अब तक
AAP Chief Spokesperson @PKakkar_ addressing an important press conference | LIVE https://t.co/xO8aMIdXzM
— AAP (@AamAadmiParty) November 4, 2023
हरियाणा की कृषि मंत्री जेपी दलाल का ट्वीट?
इस बीच हरियाणा की कृषि मंत्री जेपी दलाल का ट्वीट सामने आया उन्होंने लिखा हमने केजरीवाल और भगवंत मान से पानी मांगा है पराली का धुँवा नहीं पिछले तीन दिनों में पंजाब में पराली जलाने के मामले बड़े हैं। पराली जलाने की घटनाओं का आंकड़ा भी उन्होंने शेयर किया कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ट्वीट किया है। आपको बता दे कि इन दिनों पंजाब हरियाणा के बीच पर पराली जलाई जाने को लेकर वार पर सिलसिला लगातार जारी कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ट्वीट किया हमने केजरीवाल और भगवंत मान से पानी मांगा है परली का धुँवा नहीं उन्होंने पंजाब में पराली जलाए जाने के आंकड़े भी सेयर किये है।
पीछले तीन दिनों में पराली जलाने की घटनाओं का आंकड़ों सहित ब्यौरा…!!
हमने केजरीवाल जी और भगवंत मान जी से पानी मांगा है पराली का धुआं नहीं। pic.twitter.com/TkAYuqydGS
— Jai Parkash Dalal (@JPDALALBJP) November 4, 2023