नई दिल्ली: भारत में आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट में काफी तेजी से ग्रोथ हो रही है. ऑनलाइन पेमेंट करना आज के समय में काफी आसान हो गया है. परंतु ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया में फोन पे का जलवा अधिक कायम है. यदि रिपोर्ट की माने तो आधे से ज्यादा फोनपे पर ही लेनदेन किए जाते हैं. जबकि पेटीएम और बाकी ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म की बहुत ही कम हिस्सेदारी दर्ज की गई है.
फोनपे की बादशाहत कायम
यदि रिपोर्ट के मुताबिक माने तो जुलाई महीने में कुल ऑनलाइन लेनदेन में फोन पर की हिस्सेदारी करीब 47 फ़ीसदी तक रही है. वही 35 फ़ीसदी के पश्चात ही गूगल पे का नंबर आता है. वहीं दूसरी तरफ 13 फ़ीसदी वैलयूम ट्रांजैक्शंस के साथ पेटीएम का नंबर तीसरे स्थान पर आता है.
जुलाई में फोनपे हुई यूपीआई पेमेंट
यदि जुलाई महीने की बात की जाए तो जुलाई में 9 पॉइंट 96 बिलियन यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी कि यूपीआई लेनदेन किए गए हैं. इस महीने में कुल लेनदेन 15 पॉइंट 34 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन किया गया है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई कि यदि रिपोर्ट की मानें तो जून महीने में यूपीआई लेनदेन 9.34 बिलियन का हुआ है. जिसमें कि पिछले महीने के जुलाई में 9.34 फ़ीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. . साल 2026 से 27 तक यूपीआई पेमेंट करीब-करीब रोजाना एक बिलियन तक हो सकती है. और साथ ही साथ भारत का 90 फ़ीसदी रिटेल पेमेंट डिजिटल होगा.
भारत से बाहर भी यूपीआई हुआ पॉपुलर
भारत के साथ-साथ विदेश में भी यूपीआई बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है फ्रांस और श्रीलंका में भी यूपीआई पेमेंट का सिस्टम आरंभ हो गया है. वर्ष 2021 में UPI पेमेंट को सिंगापूर में स्टार्ट किया गया था भारतीय यूपीआई सिस्टम को भूटान नेपाल और यूएई ने भी अपना लिया है.