Phone Hacked: मोबाइल हैक होने पर अब आप खुद कर सकते हैं मिनटों में ठीक, जानिए क्या है ट्रिक

नई दिल्ली:- आज के डिजिटल वर्ल्ड में फोटो को क्लिक करने से लेकर पेमेंट करने और ऑनलाइन बैंकिंग से लेकर सोशल मीडिया तक के प्रत्येक काम के लिए हम मोबाइल फोन का इस्तमाल करते हैं इस कंडीशन में Phone Hacked का खतरा सबसे अधिक रहता है Phone Hacked  करना कंप्यूटर के मुकाबले हैकर्स के लिए ज्यादा आसान है. अगर आपका फोन में सिस्टम का बंद होना और रीस्टार्ट होना तथा मोबाइल का अचानक से स्लो हो जाना या फिर बैटरी का जल्द से जल्द खत्म होना, जैसी दिक्कतें हो रही हो तो हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है. इस खबर में आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स बताई जा रही है. जो आपका मोबाइल तुरंत ठीक करने में काफी मददगार हो सकती हैं. FotoJet 8 compressed

अनजान एप दिखते ही डिलीट करें

आप चाहे एंड्राइड मोबाइल या आईफोन का उपयोग कर रहे हो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है. आपको ऑफिशियल एप स्टोर के बाहर ऐप डाउनलोड करने से पूर्व हमेशा दो बार सोचना चाहिए. क्योंकि उनमें खतरनाक मेलवेयर हो सकते हैं यह एकमात्र तरीका हैक होने का नहीं है. सार्वजनिक वाईफाई का इस्तेमाल करते समय आप गलती से भी मेलीसियस सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं. आप अपनी फोन की गतिविधियों पर नजर रखें और कोई भी अनजान ऐप दिखने पर उसे तुरंत फोन से डिलीट कर दें.

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

फोन को सिक्योर मोड मे रीस्टार्ट करें

सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन को रीस्टार्ट करें. फिर ध्यान दें कि कई बार आसानी से हल होने वाली समस्याएं रीस्टार्ट करने से ठीक हो जाती हैं. वहीं कुछ फोन बूट करने पर सिक्योर मोड में चालू हो जाते हैं जिससे कि आप समस्या के पीछे का कारण क्या है? इसका पता लगा सकते हैं और उन्हें जल्द से जल्द ठीक भी कर सकते हैं.

एंटीवायरस स्कैन

अपने फोन को एक अच्छा एंटीवायरस ऐप के जरिए से स्कैन करें. यदि आप ऐसा करते हैं तो फोन में मौजूद वायरस और मेल वेयर की पहचान की जा सकती है और उन्हें फिक्स भी किया जा सकता है.

रीस्टोर डिफॉल्ट सेटिंग

अगर समस्या अभी भी बनी हुई है तो आप अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट करके डिफॉल्ट सेटिंग को रिस्टोर कर सकते हैं. ऐसा करने से फोन से सभी अजीब अजीब सेटिंग्स को यह हटा देगा और फोन को सामान्य रूप से काम करने में सहायता कर सकता है. ध्यान दें की फैक्ट्री रिसेट करने से पूर्व अपने डाटा का बैकअप बना ले. क्योंकि यह आपके फोन से सभी प्रकार का डाटा डिलीट कर देगा.

सॉफ्टवेयर अपडेट करें

आप अपने फोन के सॉफ्टवेयर को लेटेस्ट अपडेट से अपग्रेड करें. सॉफ्टवेयर अपडेट बगस को फिक्स करने के साथ-साथ यह फोन की सिक्योरिटी को भी बढ़ाता है. ऐसे में फोन के हैक होने की समस्या भी काफी कम हो जाती है. अगर यह सामान्य उपाय समस्या को ठीक नहीं कर पाते हैं, या फिर आपको लगता है कि आपका फोन ज्यादा ही गंभीर रूप से हैक हो गया है, तो आपको एक टेक्निकल विशेषज्ञ या फिर अपने फोन निर्माता की सहायता लेनी आवश्यक समझनी होगी. ज्यादातर फोन को आपकी जासूसी के लिए किसी अपने ही जानकार व्यक्ति द्वारा भी हैक किया जा सकता है. ऐसे में आपको साइबर पुलिस की सहायता लेनी चाहिए.

Hello friends, my name is Sunny Singh, I am working as an author on Haryana Update, before this I have worked as a writer on Khabar Express. I have provided all the information related to Haryana on Haryana Updates.

1 thought on “Phone Hacked: मोबाइल हैक होने पर अब आप खुद कर सकते हैं मिनटों में ठीक, जानिए क्या है ट्रिक”

Leave a Comment