Ayushman Bharat: अब इन परिवारों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड यंहा से देखे कैसे मिलेगा लाभ , 8 लाख परिवार हैं शामिल

Ayushman Bharat : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता को 15 अगस्त से पहले बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने यह घोषणा की है कि अब 180000 से लेकर तीन लाख तक की वार्षिक आय वाले सभी परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त होगा. आने वाले 15 अगस्त से इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए पोर्टल को खोल दिया जाएगा राज्य के 3000000 परिवार पहले से इस योजना का लाभ ले रहे हैं. और अब आठ लाख और परिवार इस योजना से जुड़ जाएंगे मनोहर लाल खट्टर की इस घोषणा के बाद हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा.

AAyushman Card compressed

15 अगस्त से खुलेगा पोर्टल

मनोहर लाल खट्टर ने यह है बताया कि 15 अगस्त से इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए पोर्टल को ओपन कर दिया जाएगा. अब हरियाणा के करीब 3000000 परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. इसके पश्चात अब 800000 परिवार भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे.

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

यानी कि अब हरियाणा के 3800000 लोगों को इस सुविधा का लाभ प्राप्त होगाहरियाणा सरकार ने इस के पश्चात जिन लोगो की सालाना आय 3 लाख से कम है उन परिवारों को भी इस योजना का लाभ देना का फैसला किया है ₹1500 जमा करवरकर इस योजना का भी लाभ आप ले सकते हैं. यानी कि अब लोग सालाना ₹300000 भी कमाते हैं तो भी उनका इलाज मुफ्त में हो सकेगा और सरकार के इस फैसले ने लोगों की परेशानी को दूर कर दिया है.

चुनाव से पहले अहम मानी जा रही घोषणा

आपको यह बता दें कि हरियाणा में अगले साल से विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस घोषणा से बीजेपी को फायदा प्राप्त हो सकता है. बीजेपी सरकार कई मुद्दों को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं. यहां पर सबसे अहम मुद्दा बेरोजगारी का भी है खट्टर सरकार पर अनेक कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ने के अनेक आरोप लगे हैं. ऐसे में देखा जाए तो कहीं ना कहीं इस घोषणा में एक बड़े वोट बैंक तक पहुंच बनाने में बीजेपी कामयाब हो सकती है.

Hello friends, my name is Sunny Singh, I am working as an author on Haryana Update, before this I have worked as a writer on Khabar Express. I have provided all the information related to Haryana on Haryana Updates.

1 thought on “Ayushman Bharat: अब इन परिवारों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड यंहा से देखे कैसे मिलेगा लाभ , 8 लाख परिवार हैं शामिल”

Leave a Comment