मनी प्लांट : दोस्तों अगर आप भी अपने घर में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और वास्तु शास्त्र की मदद से अपने घर में धन संपत्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो आज जो आपके लिए लिए आर्टिकल लेके आये हैं वह आपके और आपके परिवार के लिए काफी फायेदमंद होने वाला है
घर में सुख समृद्धि के लिए मनी प्लांट के कई सारे उपाय
वास्तु शास्त्र में धन की प्राप्ति और घर में सुख समृद्धि के लिए कई सारे उपाय बताए गए हैं. वहीं वास्तुशास्त्र में कई ऐसे पौधों का भी जिक्र किया गया है जो आपके घर में सही दिशा में लगाने से आपकी आमदनी में विकास होगा. अधिकांश घरों में आपने भी देखा होगा कि मनी प्लांट का पौधा लगाया जाता है. लेकिन सिर्फ मनी प्लांट लगाना ही काफी नहीं होता उससे जुड़ी कुछ बातों का ख्याल रखने से आप अपने घर में आने वाली आय को दोगुना कर सकते हैं.
हमारे ज्योतिष शास्त्र में इस पौधे के लिए बहुत से प्रकार के नियम भी तय किये गए है कहते हैं कि धन देने वाला इस पौधे को सही दिशा में रखा जाए और इसका खास तौर से ध्यान रखा जाए तो आप जल्दी अमीर बन सकते हैं. या फिर हर पता भी बन सकते हैं.
शुक्रवार को कर ले मनी प्लांट के यह उपाय
मनी प्लांट पौधे का सम्बद्ध वस्तु शास्त्र में धन से बताया जाता है और कई लोगो द्वारा इसको आजमाया भी गया है . वहीं धान की देवी का संबंध शुक्रवार से होता है. इसलिए शुक्रवार के दिन मनी प्लांट से जुड़े उपाय दूसरों को प्रश्न करते हैं. और आपके घर में धान की वर्षा करेंगे.
•अगर आप अपने घर में मनी प्लांट का पौधा लगाने के बारे में सोच रहे हैं. या फिर बदलना चाह रहे हैं तो शुक्रवार का दिन इसके लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा साबित होगा शुक्रवार को घर में नया मनी प्लांट ले जिससे आपकी आय में भी वृद्धि होगी. इसे आप किसी से लेकर भी लगा सकते हैं. लेकिन चोरी किया गया मनी प्लांट भूलकर भी ना लगाएं.
•वास्तु जानकारी के अनुसार मनी प्लांट को हरे रंग की कांच की बोतल में लगाने, इसके अलावा इस मिट्टी के गमले में भी लगाया जा सकता है. लेकिन गलती से भी प्लास्टिक की बोतल में मनी प्लांट को ना लगे इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति में नकारात्मक बदलाव आ सकता है.
•अगर आप भी अपने घर में इस पौधे को लगाना चाहते हैं. तो घर की दक्षिण पूर्व दिशा बेहतर साबित होगी इस दिशा में लगाने से व्यक्ति की आय में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
- मनी प्लांट के पौधे में सकरवार के दिन दूध अर्पित करने से और पूजा करने से धन प्राप्ति होती है
•शुक्रवार को स्नान के बाद इस पौधे की जड़ों में लाल रंग का धागा बांधने का टोटका भी खूब फायदेमंद साबित होने वाला है.
1 thought on “Money Plant Tips: मनी प्लांट के पौधे को आज ही लागले घर पर, धन प्राप्ति के लिए करे ये उपाए”