नई दिल्ली:- 7 घोड़े की पेंटिंग को लटकाना वास्तु शास्त्र के अनुसार सौभाग्य और वृद्धि के लिए यह बहुत अच्छा व शुभ माना जाता है. अगर आप अपने दफ्तर या घरों में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर को लगाते हैं तो इससे आपके कार्य में गति बढ़ेगी और दौड़ते हुए घोड़े प्रगति सफलता और ताकत के प्रतीक होते हैं.
तस्वीर में 7 घोड़े दौड़ते हुए Business को बढ़वा देने का प्रतीक माना गया है . यह मान्यता है कि अपने स्थान पर ऐसी पेंटिंग लगाने से व्यक्ति के साहस तथा बुद्धि और समझदारी धैर्य ज्ञान पवित्रता आदि अनेक गुणों का भी संचार होता है और इन सभी के जरिए व्यक्ति अपने जीवन में हर क्षेत्र में सफलता पाता है तो आइए जानते हैं किस दिशा में दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाने से आपको क्या-क्या फायदा होता है.
दक्षिण दिशा
7 घोड़े की पेंटिंग वास्तु के अनुसार अनेक कारको से जुड़ी हुई है. यदि वास्तु के अनुसार दौड़ते हुए हम 7 घोड़ों का चित्र दक्षिण दिशा में लगाते हैं तो ये सफलता और प्रसिद्धि का कारक बनती है.
पूर्व दिशा
7 घोड़े की पेंटिंग अगर आप अपने घर की पूर्व दिशा में रखते हैं तो इससे आपके कैरियर मे बढ़ोतरी होती है. और जो भी कार्य रुके हुए हैं. उनमें गति आती है. इस दिशा में यह पेंटिंग रखने से काफी उन्नति होती है.
किस कक्ष में लगाएं
आपको बता दें कि गति का प्रतीक दौड़ते हुए 7 घोड़े होते हैं. इसीलिए आप दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर को अपने लिविंग रूम में भी लगा सकते हैं. इस पेंटिंग को आप अपने वर्कप्लेस पर या फिर स्टडी रूम में भी लगा सकते हैं. परंतु इसे कभी भी अपने बेडरूम में न लगाएं.
इन बातों का रखें ध्यान
आपको यह ध्यान देना है कि जब भी आप दौड़ते हुए 7 घोड़े की तस्वीर लगा रहे हैं तो आप तस्वीर में दिखाई दे रहे घोड़ों के शांतिपूर्ण भाव के साथ दौड़ते हुए घोड़े चुने चाहिए. आपको कभी भी आक्रामक घोड़े की पेंटिंग घर में नहीं लगानी चाहिए. जिस पेंटिंग में सफेद घोड़े शांतिपूर्ण अभिव्यक्ति के साथ वास्तु को चलाते हैं. वहां वह समृद्धि और सौभाग्य लाते है और सात घोड़ों की पेंटिंग जिसमें वह घोड़े आक्रामक रूप में मिलते हैं वह पेंटिंग दुर्भाग्य का प्रतीक मानी जाती है.
सफेद रंग हमेशा शांति का प्रतीत होता है तथा सफलता और विकास को बढ़ावा देता है. जब भी आप साथ दौड़ते हुए घोड़ों की पेंटिंग अपने घर में लाए तो सफेद रंग के घोड़े सबसे उपयुक्त माने जाते हैं. कभी भी आप अकेले दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर घर में ना लगाएं. हमेशा विषम संख्या में ही घोड़ों की तस्वीर चुने और तस्वीर में घोड़ों को पूर्ण रूप से दिखाया जाना आवश्यक है. यह बात ध्यान रखे हैं कि घोड़ों का मुंह घर के अंदर की ओर होना चाहिए. जहां भी आप दौड़ते हुए 7 घोड़े की तस्वीर को लगा रहे हैं तो यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि घोड़े लगा में बंधे हुए होने चाहिए.
1 thought on “जाने क्या महत्व है 7 घोड़े वाली तस्वीर को घर में लगाने का , और कोनसी दिशा में लगाना होता है सुबह”