घूमने का Plan है तो इस जगह पर मिल रहा रहने और खाने पर 50 % तक Discount , इस राज्य में है दिल छूने वाली जगह

 मानसून में अधिकतर लोग घूमने फिरने का Plan बनाते हैं इस मौसम में हसीन वादियों को देखना भला किसे पसंद नहीं होगा। हल्की हल्की फुहारों के बीच ऊंचे ऊंचे पहाड़ों और आसपास की खूबसूरती से रहित प्रकृति को देख सबका मन ऐसी जगह जाने का तो जरूर करता है। भारत में ऐसी अनेक जगह है जहां आपको बरसात के दिनों में घूमने में मजा आ जाएगा।

FotoJet 7 compressed

इन्हीं जगहों में से एक हिमाचल प्रदेश है, यदि आप ज्यादा खर्च के कारण यहां घूमने नहीं जा पाए हैं तो अब चले जाएं, क्योंकि अब यहां आने वाले पर्यटकों को 50% तक की Discount मिल रही है। इससे आपका खर्चा भी कम होगा और आप इन सुहानी वादियों के बीच अपनी छुट्टियां भी अच्छे से बिता सकेंगी तो चलिए जानते हैं इस शानदार ऑफर के बारे में।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

क्यों दी जा रही है छूट ?

आप भी सोच रहे होंगे कि हिमाचल प्रदेश जैसा पर्यटन स्थल आखिर क्यों 50% तक की छूट दे रहा है। दरअसल आपको बता दें कि इन दिनों भारी बारिश के चलते यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली है। इसके चलते होटल होमस्टे और खोली सभी जगह खाली पड़ी हुई है। इसका नुकसान मालिकों को उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा पर्यटक ओके ना आने की वजह से प्रदेश सरकार को टैक्स से मिलने वाली कमाई में भी ज्यादा कमी आ रही है। ऐसे में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए 50% तक की छूट का ऑफर दिया जा रहा है ताकि पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो।

क्या है ऑफर में ?

आपको पहले तो यह बता देगी ऑफर केवल 15 सितंबर तक के लिए दिया जा रहा है। जो यात्री 15 सितंबर से पहले हिमाचल प्रदेश घूमने जाते हैं तो उन्हें इस ऑफर का फायदा अवश्य ही मिलेगा। इस ऑफर के तहत हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने अपने द्वारा संचालित होटलों के किराए में भी 50% तक की छूट देने का निर्णय किया है। आपको बता दें कि यह डिस्काउंट सिर्फ होटल की बुकिंग पर ही दिया जा रहा है।

ये पर्यटन स्थल हुए प्रभावित

बरसात की वजह से कुल्लू मनाली लाहौल और स्पीति जैसे अनेक प्रमुख स्थलों में पर्यटकों की कमी के चलते पर्यटन काफी प्रभावित हुए हैं। आपको यह बता दे कि यहां वर्ष के पहले 6 महीने में 1.06 करोड़ अब तक के सबसे अधिक पर्यटक आए थे। पहले 6 महीनों के भीतर 30 जून तक पर्यटकों का आना जाना पिछले सभी रिकॉर्ड को पार कर गया था। हिमाचल में यही पॉपुलर डेस्टिनेशंस है बल्कि लाहौल के जनजातीय क्षेत्रों के ऑफबीट डेस्टिनेशन पर भी अच्छी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे थे।

सोलो ट्रैवलर्स जा रहे हैं कश्मीर

ट्रैवल फिनटेक संकाश ने हाल ही में किए गए एक शोध में यह पाया है कि लगभग 35% सोलो ट्रैवलर्स छुट्टियों पर जम्मू कश्मीर जाना अधिक पसंद करते हैं। इसके बाद 25% मनाली और 14% लोग शिमला जाना पसंद करते हैं। जम्मू कश्मीर, मनाली और शिमला सोलो ट्रैवलर्स के लिए उनका फेवरेट डेस्टिनेशन माना गया है। मसूरी, सिक्किम और गोवा अन्य पसंदीदा स्थलों में से एक हैं जहां पर बुकिंग 9%, 7% और 5% रही है।

Hello friends, my name is Sunny Singh, I am working as an author on Haryana Update, before this I have worked as a writer on Khabar Express. I have provided all the information related to Haryana on Haryana Updates.

3 thoughts on “घूमने का Plan है तो इस जगह पर मिल रहा रहने और खाने पर 50 % तक Discount , इस राज्य में है दिल छूने वाली जगह”

Leave a Comment