इन लोगो पर हमेसा मेहरबान रहते हैं हनुमान जी, मिलता है वो सब जो इंसान सोचता भी नहीं है

हनुमान जी : राम भक्त और शिव के अवतार हनुमान जी को संकट मोचन तथा देवी-देवताओं से जल्द प्रसन्न होने वाले देवता माने जाते हैं. भगवान हनुमान की उपासना के लिए मंगलवार का दिन सबसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जीवन में यदि कोई भी भारी संकट या मुसीबत आए या फिर किसी ग्रह दोष से परेशान हो है तो हनुमान जी से दूर करते हैं.

हनुमान जी
हनुमान जी

हनुमान जी को चार राशियां बहुत ही अधिक प्रिय होती हैं.श्री बाला जी इन 4 राशि वालो की हमेसा हर जगह पर खुद रक्षा करते हैं और उनकी मनोकामना को जल्द से जल्द पूरा करते हैं. चलिए जानते हैं कि हनुमानजी की वे चार राशियां कौन सी है

मेष राशि पर हनुमान जी संकटों को दूर करते हैं

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि वाले जातक बहुत ही साहसी बुद्धिमान आत्म बलि और सच्चे मन वाले होते हैं. यह राशि हनुमान जी की प्रिय राशियों में से एक मानी जाती है. इन राशि लोगों पर हनुमान की दृष्टि सदैव बनी रहती है इस राशि वाले जातकों के जीवन में आने वाले सभी संकटों को हनुमान जी दूर करते हैं

सिंह राशि पर हनुमान जी रहते हैं मेहरबान 

हनुमान जी की प्रिय राशियों में से एक सिंह राशि है. इस राशि वाले लोग बहुत ही ज्यादा धार्मिक स्वभाव के होते हैं और दूसरों के प्रति अपना एक दयावान नजरिया रखते हैं. सिंह राशि वाले जातक हनुमान जी की उपासना सच्चे मन से करते हैं और हनुमान जी इन जातकों की बाधाओं को तुरंत दूर कर देते है. सिंह राशि के जातक अपनी बुद्धि और विवेक के कारण अपार धन दौलत के मालिक बन जाते हैं.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले जातकों के जीवन में धन दौलत और सुख सुविधाओं की कोई भी कमी नहीं बनी रहती है. यह जातक व्यापार में अच्छा मुनाफा हासिल करते हैं. और उन्हें अच्छी नौकरी और पद प्रतिष्ठा मिलती है. जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में इनको सुख समृद्धि और प्रसिद्धि मिलती है. इनके जीवन में एशोआराम और सुख-सुविधाओं उसकी कोई कमी नहीं रहती है.

कुंभ राशि

हनुमान जी की सबसे प्रिय राशियों में से यह राशि कुंभ मानी जाती है. अगर कुम्भ राशि वाले श्री बालाजी (हमनुमान जी ) के लगातार पूजा करते हैं या फिर आराधना करते हैं तो उनके ऊपर श्री शनि देव भी मेहरबान होते हैं क्योकि शनि देव भगवन कुम्भ राशि वालो के रखवाले होते हैं . इस राशि वाले जातकों का जीवन सुख समृद्धि से भरपूर रहता है. भाग्य का अच्छा साथ इनको मिलता रहता है. मान सम्मान में बढ़ोतरी होती रहती है.

Hello friends, my name is Sunny Singh, I am working as an author on Haryana Update, before this I have worked as a writer on Khabar Express. I have provided all the information related to Haryana on Haryana Updates.

Leave a Comment