हरियाणा के किसानो के लिए खुसखबरी अब भाखड़ा नहर का पानी इस महीने तक मिलेगा , जाने पूरी डिटेल

हरियाणा (जींद): भाजपा के विधायक डॉ कृष्णा मिड्डा ने कहा है कि जींद के लोगों के लिए पेयजल के रूप में भाखड़ा का नीला पानी उपलब्ध होगा यह पेयजल परियोजना उनके ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक परियोजना थी परंतु कई राजनीतिक और प्रशासनिक बाधाओं को पार करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस परियोजना को शुरू करने की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है इस पेयजल परियोजना के प्रोजेक्ट पर करीब 388 करोड रुपए की लागत आएगी और इस प्रोजेक्ट को अक्टूबर महीने और नवंबर महीने की शुरुआत में ही लांच किया जाएगा

BHAKHRA NAHAR compressed

शहर की सड़कों का भी किया जाएगा कायाकल्प

डॉक्टर कृष्ण मिड्डा ने कहा कि जींद शहर में ₹250000000 की सड़क की टेंडर प्रक्रिया फिलहाल चल रही है अगस्त महीने में रानी तालाब से देवीलाल चौक तक का सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा 22 अगस्त को कश्मीरी ढाबा से नरवाना रोड और बत्तख चौक से नाहर वाया सोमनाथ मंदिर तक की सड़क का टेंडर खोल दिया जाएगा जुलानी रोड का निर्माण अगस्त महीने के बाद से शुरू होने जा रहा है

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

इसमें मनोहरपुर से बोहतवाला, मनोहरपुर से बरसाना, दालमवाला से रायचंदवाला, लोहचाब से बरसाना कंडेला से शुगर मिल जींद वाया कैरखेड़ी मनोहरपुर से बरसाना, जींद कैथल रोड से अहीरका दरिया वाला से कोर कलां, जीतगढ़ से शाहपुर, मनोहरपुर से बोहतवाला शामिल है

हरियाणा के जींद वाले किसानों को जल्द ही भाखड़ा से पानी मिलेगा

बीजेपी के विधायक कृष्ण मिड्डा शुक्रवार को रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे उसे समय उन्होंने कहा कि 24490 घोषणा कोड के अनुसार हांसी ब्रांच नहर और हरियाणा में जींद वासिओ के लिए सुन्दर नहर ब्रांच परियोजना तैयार की गई थी .

Hello friends, my name is Sunny Singh, I am working as an author on Haryana Update, before this I have worked as a writer on Khabar Express. I have provided all the information related to Haryana on Haryana Updates.

Leave a Comment