हिलस्टेशन : नमस्कार दोस्तों घूमने तो हर व्यक्ति को पसंद है और अगर आप भी घूमना पसंद करते हैं और सोच रहे हैं कि गर्मियों में के स्थान पर घूम जाए तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जहां पर जाकर आपको आनंद की प्राप्ति होने वाली है इन जगहों पर घूमने से आपको भी तरसे ऊर्जा जनक महसूस होगा.
जैसा कि हम सब देख ही रहे हैं गर्मियों का हाल बहुत ज्यादा बुरा होता जा रहा है कभी तापमान बास डिग्री पहुंच जाता है तो कभी 43 डिग्री ऐसे में घर में एसी चलाने के अलावा और कोई उपाय हमारे दिमाग में नहीं आता मैं की गर्मी देखने के बाद जून और जुलाई में क्या हाल होगा इसके बारे में हम अंदाजा लगा सकते हैं वैसे बता दे बहुत सारे लोगों ने तो अभी से गर्मियों का इंतजार शुरू कर दिया है आए दिन हिल स्टेशन पर हजारों की संख्या में भीड़ पहुंच रही है पर्यटकों के लिए गर्मी से बचने का एकमात्र तरीका यह होता है कि वह हिल स्टेशन की तरफ घूमने चले जाते हैं
तो दोस्तों हम आपको गाजियाबाद के पास कुछ ऐसे बेहतरीन स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर जाकर आपको महत्व आनंद की प्राप्ति और सुकून मिलने वाला है
नैनीताल हिलस्टेशन
दोस्तों अगर आप भी किसी हिल स्टेशन पर घूमना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं नैनीताल एक ऐसा हिल स्टेशन है जो दिल्ली एनसीआर जैसी जगह के बहुत पास पड़ता है इस जगह पर लोग आए दिन वीकेंड पर घूमने के लिए जाते रहते हैं जैसे दिल्ली वासी गाड़ी से यहां तक बड़े ही आसानी से पहुंच जाते हैं वैसे ही गाजियाबाद निवासी भी 5 से 5:30 घंटे में इस जगह तक आसानी से पहुंच जाएंगे नैनीताल घूमने के लिए आज से बेस्ट हिल स्टेशन है यहां आप नैनी झील में वोटिंग कर सकते हैं नैना देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं और नैनी छोटी भी देखने के लिए बेस्ट है
रानीखेत हिलस्टेशन
दोस्तों अगर आपने आज से पहले स्थान के बारे में नहीं सुना तो घबराइए मत हम आपको बता देते हैं. उत्तराखंड की यह सब जगह लोगों की चैन और सुकून वाली लिस्ट में सबसे ऊपर रहती है गाजियाबाद से यहां के लिए दूरी आपको करीब 7 घंटे पड़ेगी आप सोच रहे होंगे. यह नाम तो बड़ा विचित्र है. तो बता दे एक बार रानी पद्मिनी इस जगह पर आई थी. उनको यह स्थान गर्मियों में घूमने के लिए हाथ से बड़ा ही अच्छा लगा. इसी वजह से इस जगह का नाम रानीखेत रख दिया गया घूमने के लिए यहां रानी झील रानी को पा और एक मंदिर भी है जो बहुत ही ज्यादा सुंदर है.
चायल हिलस्टेशन
अगर आप भी गाजियाबाद निवासी हैं तो चाइल्ड ही स्टेशन रानीखेत से भी पास पड़ता है. यहां भी आप करीबन 7 घंटे में पहुंच जाएंगे घूमने के नजरिए से देखा जाए तो हिमाचल की यह जगह भी कुछ काम नहीं है. बता दे , दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड स्थित है. बात करें घूमने की तो यहां पर साधुपाल ग्राउंड, साधुपाल झील, चयन पैलेस ओर गुरुद्वारा साहिब भी घूमने के लिए आप जा सकते हैं इस हिल स्टेशन की दूरी गाजियाबाद से केवल 340 किलोमीटर की है.
शिमला हिलस्टेशन
जब भी हमारे मन में हिल स्टेशन का विचार आता है तो शिमला का विचार ना ऐसा हो ही नहीं सकता. आप यहां से लगभग 7 घंटे का सफर तय कर कर शिमला और सकते हैं. या हर वीकेंड पर हजारों के लोग में भीड़ इकट्ठा होते हैं. और दो-तीन दिन में घूम कर अपने घर वापस लौट जाते हैं. या घूमने के लिए कई सारे पर्यटन स्थल मौजूद है. जैसे जाखू मंदिर, राष्ट्रपति निवास, काली बाड़ी मंदिर,माल रोड, द रेंज, टाउन हॉल जैसी फेमस जगह यहां पर्यटकों को आकर्षित करती है.
हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला
दोस्तों अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने जाते हैं तो स्थान पर जाने के बारे में अवश्य ही चाहिए. हिल स्टेशन गाजियाबाद से करीब 10 घंटे की दूरी पर मौजूद है. अगर आप लंबे ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो यह जगह आपके लिस्ट में अवश्य शामिल होने चाहिए. बच्चों की छुट्टियों में उन्हें भी अपने साथ अवश्य लेकर जाएं. आपको बता दें कि धर्मशाला का रास्ता कांगड़ा घाटी से होकर जाता है. उस दौरान ऐसा सुरावारा नजारा देखने को मिलेगा की आप गर्मी टेंशन से मुक्त हो जाएंगे. धर्मशाला में आप चिंतपूर्णी माता मंदिर, केड़िरी झील, राज्य संग्रहालय, कुणाल पथरी माता मंदिर जैसी जगह पर घूम सकते हैं.