नई दिल्ली:- जब कोई व्यक्ति कार को खरीदने का मन बनाता है तो वह अनेक लोगों से सलाह मांगता है परंतु किस कार को फाइनल करना है. यह उसके लिए आसान नहीं होता है. इस खबर के माध्यम से हम आप सभी को ऐसी कारों की जानकारी देंगे. जिन को पहली बार खरीदने में आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होगी.
कार खरीदने में होती है मुश्किल
जब कोई व्यक्ति पहली बार कार खरीदना है तब उसे यह समझ नहीं आता है कि कौन सी कार खरीदने सही रहेगी. काफी तैयारी के बाद भी व्यक्ति को यह समझ नहीं आता है कि उसके लिए कौन सा विकल्प बेहतर होगा परंतु एवरेज लुक्स फीचर्स और सेफ्टी के साथ आने वाली कार्य व्यक्ति के लिए सबसे बेहतर विकल्प होती है.
मारुति एस्प्रेसो
एसयूवी की तरह डिजाइन के साथ मारुति की ओर से एस्प्रेसो को पेश किया जाता है. इसमें 7 इंच की इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन, स्पीड अलर्ट सिस्टम, एयर बैग, रिमोट की-लेस एंट्री, ए बी एस, ई बी डी जैसे फीचर्स के साथ इसकी एक्स शोरूम में कीमत 4.27 लाख रुपए है.
मारुति वैगन आर
मारुति की ओर से दूसरे विकल्प के तौर पर वैगनआर को सबसे अधिक खरीदा जाता है. यह कार देश में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कार है. इस में एयर बैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री 7 इंच की इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन के साथ-साथ बेहतरीन ऊंचाई भी मिलती है. जो कि लंबे लोगों के लिए ज्यादा बेहतर विकल्प साबित होती है. इसकी कीमत केवल 5.52 लाख रुपए है.
रेनो क्विड
वीर को एंट्री लेवल हैचबैक के तौर पर रेनो की ओर से पेश किया जाता है. इसे भी बिल्कुल एसयूवी की तरह ही लुक दिया गया है. इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ-साथ मैनुअल के भी विकल्प मिलते हैं. साथ ही साथ इसमें डब्लू एयरबैग 8 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम और फीचर्स दिए जाते हैं. इस कार की कीमत 4.7 रुपए से शुरू हो जाती है.
टाटा टियागो
टाटा की तरफ से टियागो सबसे कम कीमत वाली एक हैचबैक कार है. इस कार को इलेक्ट्रिक और सीएनजी दोनों प्रकार के विकल्पों के साथ खरीदा जा सकता है. इस कार में एबीएस ऑटो डोर लॉक ईवीडी एयर बैग्स इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ साथ ही एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार प्राप्त है. एक्स शोरूम से इसकी कीमत 5.6 लाख रुपए से शुरू हो जाती है.
हयूंदै ग्रैंड i-10
की तरफ से ग्रैंड i10 ऑफर की जाती है इस कार में आपको सेफ्टी फीचर्स और एवरेज की परेशानी नहीं होती है. i-10 ग्रैंड न्यूज़ में ड्यूल एयरबैग, ईवीडी, रियल पार्किंग कैमरा, एबीएस, वायरलेस फोन चार्जर, मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्पों के साथ मिलती है. इस कार को 5.73 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है.
4 thoughts on “First Car: लाइफ की पहली कार खरीदने के बेहतरीन विकल्प , मारुती , टाटा , किआ , रेनो ,हयूंदै में से एक चुने”