Elvish Yadav: एल्विस यादव ने किया खुलसा कीर्ति मेहरा उनकी गर्लफ्रेंड नहीं , जाने कौन है एल्विस यादव की गर्लफ्रेंड

नई दिल्ली: एल्विस यादव बिग बॉस ओट सीजन 2 के विजेता ने आखिरकार अपनी लव लाइफ को लेकर चुप्पी को तोड़ दिया है लोकप्रिय युटुब ने हाल ही में एक लाइव इंटरेक्शन में अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में चल रही अफवाह पर सफाई दी है chat के दौरान एल्विस ने न केवल अपनी मिस्ट्री वूमेन के बारे में खुलकर बात की और एलविश ने बताते हुए कहा कि मैं उन कई लोगों का Doubt  दूर करना चाहता हूं जो कि यह सोचते हैं की कुछ यूट्यूब चैनलों को इंटरव्यू देने वाली लड़की मेरी प्रेमिका है मैं आप सभी को यह स्पष्ट कर दूं कि वह नहीं है

Elvish yadav compressed

कौन है एलविश यादव की गर्लफ्रेंड

एल्विस यादव ने कहा “जिसके भी इंटरव्यू देखे हैं, जो भी किया है ,भाई वह नहीं है. जो मेरी बंदी है वह अलग है, और वह किसी भी सोशल मीडिया पर नहीं है. वह पंजाब से है वह वही रहती है और वह सोशल मीडिया पर नहीं है. वह बेहद प्राइवेट लाइफ जीती है और सुर्खियों में रहना पसंद नहीं करती है और उसको ऐसे ही रहना अच्छा लगता है वह चाहती है कि सभी चीज निजी रहे उसको यह पसंद नहीं कि, मैं उसका नाम कहीं भी लूं या उनके फॉलोअर्स को बढ़ाओ, उन्हें इससे दूर रहना पसंद है.

वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की जर्नी पर क्या बोले एलविश यादव

बिग बॉस और ओटीटी के बीच में एंट्री करने वाले एलविश यादव ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में वाइल्ड कार्ड के रूप में अपनी यात्रा और इतिहास रचने के बारे में भी बात की जो प्रतियोगी पहले दिन से घर के अंदर थे मैंने 27 वे दिन घर में प्रवेश किया. जैसे कि सलमान सर ने यह बताया कि जब एक दुल्हन घर में प्रवेश करती है. शो और एक नए माहौल में खुद को डालने की कोशिश करता हूं,जो कि काफी कठिन है. इसीलिए यह मेरे लिए नुकसानदायक था. मैं फिर भी इससे जुड़ा और मुझे लगा कि यह नुकसानदायक है परंतु मैंने लोगों का दिल जीत कर इसे अपने पक्ष में कर लिया.

क्या वाइल्डकार्ड नहीं जीत सकता है शो

जब एलविश यादव से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि जब मैंने शो में प्रवेश किया तो मुझे यह महसूस हुआ कि बिग बॉस का विजेता कभी भी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट नहीं हूं मैं अंदर गया और मैं कर से पूछा कि ऐसा सच में है कि वाइल्डकार्ड कभी जीत नहीं सकता तब उन्होंने कहा कि यह सब दर्शकों के वोटो पर निर्धारित करता है परंतु अब मुझे लगता है कि मैं कुछ तो इंपैक्ट डाला होगा तभी लोगों ने मुझे काफी पसंद किया लोगों को मेरा इंपैक्ट पसंद आया और उन्होंने मुझसे
जुड़ाव महसूस

मनीषा रानी संग फ्लर्टिंग पर क्या बोले एल्विस यादव

उन्होंने बताया कि शो में अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी के साथ करीबी रिश्ता साझा किया था उन्होंने अपने फ्लर्टिंग के बारे में खुलकर बात की है उन्होंने कहा कि मैं लड़कियों के साथ बहुत सारी बातें की हैं पर ऐसा कुछ नहीं है चाहे वह मनीषा हो जिया हो पूजा भट्ट हो शो में मनीषा ने मेरे साथ जो भी व्यवहार किया असल जिंदगी में मेरे साथ कोई नहीं करता इतना तो और यह मेरे लिए नया था लेकिन मैंने उन्हें समझाने की भी बहुत कोशिश की की आप यह सब एक सीमा तक करें

अपने पिता को लेकर क्या बोले एलविश यादव

उन्होंने बिग बॉस में अपने पिता के आने पर भी बात की थी एलविश यादव ने कहा कि मेरे पिताजी एक प्रोफ़ेसर हैं और वह चाहते हैं कि लोग अच्छा व्यवहार करें वह जो चाहे कर सकते हैं परंतु यह सम्मानजनक होना चाहिए उनके दिल में किसी के लिए भी कैसी भी नफरत नहीं है वह किसी को भी सबक सिखाने नहीं आए हैं हमारी भाषा में फहद का यह अर्थ होता है कि जब चीजें लगातार बेल्ट से नीचे होती रहे और रुके नहीं. घ मेरे पिता थोड़े सख्त हैं और जब उन्होंने यह देखा तो वह थोड़ा चौंक गए

Hello friends, my name is Sunny Singh, I am working as an author on Haryana Update, before this I have worked as a writer on Khabar Express. I have provided all the information related to Haryana on Haryana Updates.

Leave a Comment