दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे हरियाणा में इन जिलों से होकर गुजरेगा , करोडो में ख़रीदे गए इस जिले के खेत

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे : हरियाणा की मनोहर सरकार और केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है हरियाणा को कई एक्सप्रेसवे की सौगात भारतमाला परियोजना के तहत मिली है ऐसे में एक है दिल्ली दूसरा अमृतसर तीसरा कटरा एक्सप्रेस वे जो कि हरियाणा में विकास की नई इबारत लिखेगा

Express Way compressed

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे Project

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस निर्माणाधीन दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास 24 अप्रैल 2022 को किया था तय कार्य योजना के अनुसार कलायत के गांव खरक पांडवा के नजदीक 1 किलोमीटर से अधिक का कट लिंक दिया गया है जोकि डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे Route and impact

हरियाणा के झज्जर जिले से दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे वे शुरू होगा और रोहतक सोनीपत करनाल तथा जींद जिलों से होकर गुजरेगा तथा कैथल जिले में पंजाब सीमा पर यह समाप्त हो जाएगा हरियाणा के इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 170 किलोमीटर होगी और पंजाब में यह 300 किलोमीटर लंबी होगी इसे अमृतसर और कटरा के सफर में काफी ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी और उद्योगपतियों के लिए कई नए अवसर खुलेंगे

Economic boost and industrial growth

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे-वे के कारण कैथल के कलायत क्षेत्र से गुजरने वाले औद्योगिक रूप से पिछड़े इस क्षेत्र में विकास की एक नई इबारत लिखी जाएगी यदि यह एक्सप्रेसवे बन गया तो कलायत से दिल्ली का सफर 2 घंटे में तथा अमृतसर का सफर महज 4 घंटे में पूरा हो जाएगा जिससे कि उद्योगपतियों की रूचि यहां के प्रति काफी ज्यादा पड़ जाएगी और नई औद्योगिक इकाइयों की भी स्थापना से हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे

Rising land values

यहां पर एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के चलने से यहां की जमीन की कीमतें काफी ज्यादा आसमान छू रही है यहां पर पहले जमीन की कीमत 40 से 50 लाख रुपए प्रति एकड़ होती थी परंतु अब यह करोड़ों के ऊपर हो गई है

Demand to develop industrial sector

हरियाणा सरकार इस हाइवे के आसपास औद्योगिक क्षेत्र विकसित करें यह मांग क्षेत्र के संगठनों की है इस राज्य की आर्थिक प्रगति में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी और क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति में भी काफी ज्यादा सुधार बनेगा.

Hello friends, my name is Sunny Singh, I am working as an author on Haryana Update, before this I have worked as a writer on Khabar Express. I have provided all the information related to Haryana on Haryana Updates.

2 thoughts on “दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे हरियाणा में इन जिलों से होकर गुजरेगा , करोडो में ख़रीदे गए इस जिले के खेत”

Leave a Comment