Ambala News: हरियाणा के इन बस स्टैंड का होगा काया कल्प ,एयरपोर्ट की तरह चमक ते नजर आएंगे बस स्टैंड साथ में दिखेगी हरियाली

अंबाला :- भारत में कुछ साल पहले रेलवे स्टेशन की हालत बहुत खराब होती थी, लेकिन अब सभी रेलवे स्टेशनों का सुधार किया गया है ।अब हरियाणा के सभी बस स्टैंड भी रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे। बस स्टैंड पर ग्रीनरी लगाकर इन्हें हरा भरा बनाया जाएगा। इतना ही नहीं यहां पर साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने सबसे पहले गुरुग्राम और पिपली में बने बस स्टैंड का कायाकल्प करने का निर्णय लिया है और जरूरत के हिसाब से बस क्यू शेल्टर का भी निर्माण किया जाएगा ।

New Bus Stand 1 compressed

हरियाणा के सभी बस स्टैंड का होगा कायाकल्प

27 जून को परिवहन विभाग की चंडीगढ़ में समीक्षा बैठक की गई थी, जिसमें परिवहन मंत्री के अलावा विभाग के प्रधान सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। परिवहन मंत्री असीम गोयल ने प्रदेश के सभी बस स्टैंड को साफ सुथरा और खूबसूरत बनाने का ऐलान किया है ।गुरुग्राम और पिपली क्षेत्र में पीपीपी मोड पर विशेष प्रकार के बस स्टैंड बनाए जाएंगे। सभी बस स्टैंड पर पेड़ पौधे लगाकर उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया जाएगा ।सभी बस स्टैंड पर यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए शौचालय भी साफ सुथरे होंगे और समय समय पर शौचालय की मरम्मत करवाई जाएगी ।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

अंबाला में जल्द बनेगा पार्किंग एरिया

अंबाला बस स्टैंड पर यात्रियों की गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी ।यह पार्किंग बस स्टैंड के सामने अंडरग्राउंड बनेगी जिसे बनाने के लिए 145.23 लाख रुपए खर्च होंगे, जिसकी मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही इस पार्किंग कार्य को शुरू किया जाएगा।

Leave a Comment