वास्त शास्त्र के हिसाब से बनाये घर , सही दिशा बेडरूम , मंदिर किस दिशा में होनी चाहिए

वास्त शास्त्र : घर में कौन सी दिशा में क्या रखा जाना चाहिए यह सब वास्तु ग्रंथों में उल्लेखित है. वास्तु शास्त्र में दिया गया है कि घर का मेन गेट पूर्व या उत्तर दिशा में होना जरूरी है. आपके घर कार्ड लो पूरा उत्तर या पूर्व की ओर होना शुभ माना जाता है. इसी प्रकार आपके घर में बेडरूम हॉल किचन बाथरूम घर के कमरे की एक विशेष दिशा होनी चाहिए जिससे कि लोग सुखी भी रहते हैं और वास्तु दोष भी नहीं होता है.

vaastu home compressed

वास्त शास्त्र के हिसाब पूर्व दिशा में 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

पूर्व दिशा को सूर्योदय की दिशा मानी जाती है इस दिशा से हमारे घर में सकारात्मक तथा ऊर्जावान किरणें प्रवेश करते हैं. किस दिशा की तरफ आपके घर का मेन गेट होना चाहिए और खिड़की भी इसी दिशा की तरफ रख सकते हैं.

वास्त शास्त्र के हिसाब  श्चिम दिशा में 

पश्चिम दिशा की तरफ आपके घर में टॉयलेट और रसोईघर होना चाहिए. ध्यान रखें कि टॉयलेट और रसोईघर आसपास में ना हो.

उत्तर दिशा-घर के दरवाजे और खिड़कियां इस दिशा में सबसे ज्यादा खुलेंगे चाहिए घर की बालकनी दिशा की तरफ होनी चाहिए. अभी घर का मेन गेट भी इसी दिशा में हो तो यह उत्तम होगा.

दक्षिण दिशा- इस दिशा की तरफ और खुलापन नहीं होना चाहिए हो सके तो इस दिशा की तरफ घर का भारी सामान रखें. यदि इस दिशा की तरफ मेन गेट का द्वार या खिड़की है तो उस घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा और ऑक्सीजन का लेवल भी काफी कम हो जाएगा. जिससे कि घर में कलेश होने की संभावना बनी रहती है.

उत्तर पूर्व दिशा- ईशान दिशा उत्तर पूर्व दिशा कहां जाता है. इस दिशा में जल का स्थान होना चाहिए. जैसे कि स्विमिंग पूल पूजा स्थल आदि इस दिशा में मेन गेट को बहुत ही अच्छा माना गया है.

उत्तर पश्चिम दिशा-उत्तर पश्चिम दिशा को वायव्य दिशा भी कहते हैं. इस दिशा में आपका गैरेज गौशाला बेडरूम आदि का होना शुभ माना गया है.

दक्षिण पूर्व दिशा-किस दिशा को घर का आग्नेय कोण कहा जाता है. यह दिशा अग्नि तत्व की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में गैस, बॉयलर, ट्रांसफार्मर आदि रखा जाना चाहिए.

दक्षिण पश्चिम दिशा-यह माना गया है कि इस दिशा में दरवाजे खिड़की खुलापन आदि बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. घर के मुखिया का कमरा इस दिशा में बना सकते हैं. इस दिशा में आप कैश काउंटर मशीनें आदि रख सकते हैं.

घर का आंगन – घर आंगन के बिना अधूरा लगता है. घर के आगे और पीछे आंगन होना चाहिए चाहे वह छोटी ही मात्रा में क्यों ना हो आंगन में तुलसी जामफल मीठा या कड़वा नीम अनार आंवला आदि के पेड़ लगाने चाहिए. जिससे कि सकारात्मक उर्जा आती है. और फूलदार पौधे लगते हैं

Hello friends, my name is Sunny Singh, I am working as an author on Haryana Update, before this I have worked as a writer on Khabar Express. I have provided all the information related to Haryana on Haryana Updates.

1 thought on “वास्त शास्त्र के हिसाब से बनाये घर , सही दिशा बेडरूम , मंदिर किस दिशा में होनी चाहिए”

Leave a Comment