Small Business Ideas: अपने घर के पास ही किये जाने वाले 5 बिज़नेस आईडिया

Business Ideas: दोस्तों आज इस लेख के जरिए हम आपको पांच स्मॉल बिजनेस आईडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं. यह बिजनेस आईडियाज उन व्यक्तियों के लिए सबसे सही है. जो कुछ ना कुछ काम करना चाहते हैं परंतु उनके पास अधिक पैसा नहीं है. फिर भी वह चाहते हैं कि उनकी अच्छी इनकम हो सके तो चलिए आपको बताते हैं कि ऐसे पांच स्मॉल बिजनेस कौन-कौन से हैं जो कि आप आसानी से शुरू कर सकते हैं.

FotoJet 32 compressed

Table of Contents

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

1. Mobile and laptop repair shop

आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल करता है. यदि ऐसे में आपका फोन टूट जाता है या फिर खराब हो जाता है या किसी भी कारण चल नहीं रहा है तो आप तुरंत उसे लेकर मोबाइल रिपेयर शॉप पर चले जाते हैं. क्योंकि उस मोबाइल में आपका संपूर्ण डेटा होता है. आज के समय में यदि किसी व्यक्ति के पास ऐसी चीजें हैं.

जिसे वह अपनी जिंदगी में अधिक महत्व देता है. तो उसके लिए वह पैसे भी खर्च करने के लिए तैयार रहता है. अगर आप भी कोई अच्छा सा मोबाइल या लैपटॉप रिपेयरिंग शॉप का कोर्स कर लेते हैं. तो ऐसे में बहुत ही कम लागत पर आप अच्छी खासी दुकान चला सकते हैं. इस तरह आप इस कार्य को करके 50000 से लेकर ₹100000 प्रत्येक महीने आराम से कमा सकते हैं.

2. Day care centre:

आज के समय में औरत और पुरुष दोनों नौकरी करना चाहते हैं. पहले पुरुष नौकरी करते थे और बच्चों की देखभाल महिला द्वारा की जाती थी. पहले लोग एक साथ एक परिवार में रहना पसंद करते थे. जिसमें कि बच्चों की देखभाल उनके दादा-दादी द्वारा की जाती थी. परंतु आज के समय में एकल परिवार है. जब पति पत्नी दोनों नौकरी के लिए बाहर चले जाते हैं तो उनके बच्चों की देखभाल करने के लिए कोई नहीं होता.

ऐसे में आप डे केयर सेंटर खोलते हैं. तो एक बच्चे का 1 दिन का देखभाल करने के लिए लगभग 500 रुपए प्राप्त कर सकते हैं. और यदि 1 दिन में डे केयर सेंटर में 50 बच्चे हो जाते हैं तो आप महीने का ₹500000 तक कमा सकते हैं.

3. Day trading

जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल लोग घर पर बैठकर ही बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं. डे ट्रेडिंग एक ऐसा बिजनेस आइडिया है. जो कि आपको बहुत सारा पैसा कम कर देता है. परंतु इस बिजनेस के अंदर बहुत ही अनुशासन की जरूरत होती है. Day ट्रेडिंग में यदि आप सिस्टम को फॉलो करते हैं तो रिस्क की स्थिति कम हो जाती है.

यदि आप सिस्टम को फॉलो नहीं करते हैं तो आपको रिस्क सबसे ज्यादा उठाना पड़ सकता है. अगर आप डेट ट्रेडिंग सीख लेते हैं तो इतना पैसा होता है कि आप कुछ और करने की जरूरत पड़ती ही नहीं है परंतु यह बिजनेस सबके लिए नहीं है.

4. Optical shop

आज के समय में लोगों को चश्मे की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. लोगों को चश्मे के नंबर भी लगे हुए हैं. यदि उनका चश्मा किसी भी कारण टूट जाता है तो वह तुरंत नया बनवाने की सोचते हैं जब भी लोगों को चश्मे की जरूरत पड़ती है तो वह पहले यही देखते हैं कि आस पास कोई चश्मे की दुकान तो नहीं है.

ऐसे में यदि आप एक चश्मे की दुकान खोल लेते हैं तो आज के समय में 500 से नीचे का कोई भी चश्मा नहीं बनता है. और वही चश्मे का फ्रेम हमें होलसेल में 100 से ₹200 तक का मिल जाता है. और हम उस चश्मे को 2000 से 2500 तक बड़े ही आसानी से बेच सकते हैं.

Hello friends, my name is Sunny Singh, I am working as an author on Haryana Update, before this I have worked as a writer on Khabar Express. I have provided all the information related to Haryana on Haryana Updates.

2 thoughts on “Small Business Ideas: अपने घर के पास ही किये जाने वाले 5 बिज़नेस आईडिया”

Leave a Comment