मसूरी में घूमने की जगहें आइये जानते है कैसे जाये कहा कहा घूमे कितना किराया है?
मसूरी में घूमने की जगहें: दोस्तों अगर आपको कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां आप बहुत कम खर्चे में घूमने जा सके और वहां के ठंडे मौसम का भी आनंद ले सके तो क्या बात है आज मैं आपको एक ऐसी ही जगह पर लेकर जाने वाला हूं जो भारत के बहुत खूबसूरत हिल स्टेशंस में से एक है सबसे अच्छी बात यह है एक तो वहां का मौसम पूरे साल बहुत ठंडा रहता है दूसरा वहां घूमने भी बजट में हो जाता है
उत्तराखंड में बहुत सारे प्लेस ऐसे हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं. मसूरी यहां की खास बात यह है कि पूरे सालोनियों की भीड़ यहां लगी रहती है और यहां का मौसम भी हमेशा ठंडा रहता है आप हरिद्वार ऋषिकेश टूर के साथ देहरादून टूर के साथ चकराता टूर के साथ धनोल्टी टूर के साथ और यमुनोत्री टूर के साथ भी मसूरी घूमने जा सकते हैं वह भी बहुत कम खर्चे में
चलिए सबसे पहले बात करते हैं कि मसूरी कैसे पहुंच जाए?
मसूरी उत्तराखंड में स्थित है और यहां का नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून में है देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से मसूरी की कुल दूरी करीब 60 किलोमीटर है क्योंकि देहरादून का एयरपोर्ट ही देहरादून सिटी सेंटर से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है यहां से आपको प्राइवेट टैक्सी मिल जाएगी मसूरी के लिए जो 3500 से ₹ 4000 चार्ज करेगी अगर आप भाई ट्रेन आना चाहते हैं तो आप देहरादून तक बाय ट्रेन आ सकते हैं.
देहरादून की रेल कनेक्टिविटी लगभग पूरे देश से बहुत बढ़िया है रेलवे स्टेशन से मसूरी की कुल दूरी मात्र 35 किलोमीटर रह जाती है प्राइवेट टैक्सी वही 3500 से 4000 चार्ज करेगी शेयर टैक्सी के भी ऑप्शंस है लेकिन प्रॉपर्ली आपको शेयर टैक्सी नहीं मिल पाएगी अगर आपका फ्रेंड्स का ग्रुप है तो आप एक टैक्सी हायर करके शेयरिंग पर उसे ले जा सकते हैं बस इसके भी ऑप्शंस है आपको पर्वतीय डिपो की बस इस मिल जाएगी डायरेक्ट देहरादून रेलवे स्टेशन से मसूरी तक 70 से 80 रुपए उसमें चार्ज लगता है 35 किलोमीटर का रास्ता है बहुत खूबसूरत आपका सफल रहेगा
एक ऑप्सन और है कि आप बाय रोड ही पूरा टूर कर लीजिए तो आपको देहरादून आना पड़ेगा दिल्ली से देहरादून के लिए ऑर्डिनरी से लेकर लग्जरी वोल्वो बस तक अवेलेबल है उनमें टिकट ₹. 500 से ₹. 1500 तक का रहता है और सात आठ घंटे की जर्नी रहती है देहरादून में आईएसबीटी बस स्टैंड है वहां से मसूरी की दूरी करीब 40 किलोमीटर है देहरादून आईएसबीटी बस स्टैंड से मसूरी के लिए आपको प्राइवेट टैक्सी मिल जाएगी वहीं 3500 से 4000 अगर आप बस इससे आना चाहते हैं तो आपको रेलवे स्टेशन आना पड़ेगा क्योंकि पर्वतीय डिपो की बस सर्विस मसूरी के लिए रेलवे स्टेशन से ही मौजूद है
आईएसबीटी से रेलवे स्टेशन का कुल डिस्टेंस करीब 5 से 6 किलोमीटर है आप आप रिक्शा से भी सफर कर सकते है 15 से 20 ₹ आपके लगने वाले हैं तो बहुत आसानी से आप मसूरी पहुंच जाएंगे आप अपनी गाड़ी अपनी बाइक लेकर भी मसूरी आ सकते हैं तो यह होता है तरीका मसूरी पहुंचने का आप अपनी गाड़ी अपनी बाइक लेकर भी मसूरी आ सकते हैं
तो यह होता है तरीका मसूरी पहुंचने का देहरादून से मसूरी की जो रोड ट्रिप है वह बहुत शानदार है बहुत खूबसूरत नजारे आपको देखने के लिए मिलेंगे इस रोड की बात करूं तो उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत रास्तों में से एक है देहरादून से मसूरी का सफर पूरे रास्ते में आपको अच्छे अच्छे व्यूज देखने के लिए मिलेंगे फूड फैसिलिटी बहुत अच्छी है रेस्टोरेंट कैफे ढाबे सब कुछ थोड़ी थोड़ी दूरी पर बना हुआ है अपने व्हीकल से आते हैं अपनी गाड़ी से आते हैं तो रास्ते में भी काफी सारे पॉइंट्स हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं
देहरादून से मसूरी के सफर में आप कहां- कहां घूमने जा सकते हैं?
एडवेंचरस रोड ट्रिप है आपको और बता दूं मसूरी एक बहुत बड़ा हिल स्टेशन है लाइब्रेरी चौक वाला मसूरी और यह दोनों ही मसूरी माल रोड के थ्रू आपस में जुड़े हुए हैं जिस पर्वतीय डिपो कि मैं बात कर रहा था जो देहरादून रेलवे स्टेशन से चलती हैं उसमें से बहुत सी बस ऐसी है जो पिक्चर पहले इस पर आपको ड्रॉप करेंगे और कुछ बस ऐसी भी है जो आपको लाइब्रेरी चौक के पास मौजूद बस स्टैंड पर ड्रॉप करेगी तो यह आप डिसाइड कर लीजिए कि आपको मसूरी के किस हिस्से में आकर रुकना है
देखिए मैं आपको महंगी और सस्ते सभी तरह के रुकने के तरीके बताऊंगा जो आपको सही लगे आप वह कर लीजिए क्योंकि होटल से मसूरी के दोनों छोर पर मौजूद है पिक्चर पैलेस वाले साइड में भी और लाइब्रेरी चौक साइड में भी होटल की बात करूं तो मसूरी में सीजन ऑक्सीजन वीकेंड वीक डे के होटल के प्राइस में काफी ज्यादा डिफरेंट देखने के लिए मिलता है
जो होटल 3000 से साढे तीन हजार का रहता है सीजन में वीकेंड पर वही 15 सौ से 16 सौ ₹. 100 में भी मिल जाता है वीक डेज में तो बड़ा फ्लकचुएट होता है वहां पर होटल का प्राइस यह आप अपने हिसाब से देख लीजिए कि आप किस मौसम में जा रहे हैं की सीजन में जा रहे हैं वीकेंड पर जा रहे हैं तो उसके अकॉर्डिंग प्राइस हो सकते हैं
रिजॉर्ट्स भी है मसूरी में 5000 से ₹ 6000 एक नाइट का टैरिफ रहता है उनमें कुछ हॉस्टल्स भी है अगर आप सोलो हैं या फ्रेंड्स का ग्रुप है तो हॉस्टल्स में भी रख सकते हैं लेकिन मसूरी से थोड़ी आउटसाइड पर हैं यह होस्टल जिसमें 7 से 8 हजार पर टैरिफ है धर्मशालाएं भी हैं मसूरी में अगर आपको सस्ता ऑप्शन चाहिए तो धर्मशाला में भी रख सकते हैं
दो धर्मशाला ऐसी है जहां आप रुक सकते हैं एक है लक्ष्मी नारायण मंदिर दूसरा है उसी के बराबर में मौजूद गुरुद्वारा गुरुद्वारा में ₹.100 एक बंदे से चार्ज किया जाता है रुकने का एक बड़ा सा हाल है वहां पर रुकने का ऑप्शंस मौजूद है इसके अलावा वहां पर कुछ रूम भी अवेलेबल है जो काफी कम प्राइस में आपको मिल जाएंगे यह दोनों ही धर्मशालाएं मसूरी के माल रोड के जस्ट पास में है लाइब्रेरी चौक के जस्ट पास में है जो रास्ता मसूरी से देहरादून के लिए जाता है लाइब्रेरी चौक से इस रोड पर माल रोड के एकदम पास में है तो यह भी एक ऑप्शन है मसूरी में रुकने का
अब बात करते हैं कि मसूरी में कहां- कहां घूमने जाएं?
लेकिन यह जानने से पहले हमें यह तय करना होगा कि कितने दिन का टूर प्लान करें अगर आप देहरादून और मसूरी का टूर प्लान करते हैं तो दो रातों का स्टे भी आपके लिए काफी रहेगा अगर आप तीन दिन रुकना चाहते हैं तो और भी अच्छे से आप मसूरी को घूम पाएंगे लेकिन दो रात रुक कर भी मसूरी में आप इंजॉय कर सकते हैं अगर आप हरिद्वार ऋषिकेश के साथ मसूरी को इंक्लूड करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं एक रात हरिद्वार रुकिये एक रात ऋषिकेश रुकिये और दो रात मसूरी रुक जाइए तो आपका टूर बन जाता है
हरिद्वार से मसूरी घूमने के लिए वनडे टूर किया जाता है इसकी बुकिंग होती है जो एक दिन में आपको पूरा मसूरी घूम कर ले आएंगे एक बस चलती है सुबह 7 से 8 बजे वह बस चलती है हरिद्वार से और रात को सात आठ बजे के आस पास ही आपको वापस हरिद्वार ड्रॉप करेगी उसमें किराया करीब 280 रुपए एक बंदे का रहता है जिसमें मसूरी के कुछ खास खास पॉइंट्स पर वह आपको ले जाएंगे अगर आप सिर्फ मसूरी घूमना चाहते हैं तो सबसे बढ़िया है मसूरी घूमने आये हो तो दो या तीन रात रुकिये और पूरा मसूरी घूम लीजिए
मसूरी में घूमने की जगहें 10 से भी ज्यादा ऐसी पॉइंट्स हैं जहां आप घूमने जा सकते हो और आपको जाना ही चाहिए?
चलिए अब बात करते हैं कि मसूरी में कहां- कहां घूमने जाएं लेकिन जैसा कि मैं पहले भी आपको बता चुका हूं कि देहरादून से मसूरी की जो रोड ट्रिप है इस रोड ट्रिप में चार ऐसी साइट्स हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं जिन्हें आप देखने जा सकते हैं बट पब्लिक ट्रांसपोर्ट से अगर आप आ रहे हैं देहरादून से मसूरी तो आप यह सभी चीज मिस कर देंगे अगर आप अपनी गाड़ी ला रहे हैं या प्राइवेट टैक्सी बुक करके आ रहे हैं तो आप इन चारों ही जगह पर जा सकते हैं
सबसे पहला पॉइंट है जू देहरादून से मसूरी की तरफ चलते हैं तो सबसे पहले आता है चिड़ियाघर आप चाहे तो देहरादून की लोकल साइट्स में इसको घूमने जा सकते हैं आप चाहे तो देहरादून से मसूरी जाते वक्त भी इसे घूमने जा सकते हैं बहुत अच्छा जू है पार्किंग फीस है वहां पर एक 50 से 60 रुपए के आसपास पार्किंग है
कर पार्किंग एंट्री टिकट 20 या 30 रुपए के आसपास है पहले ₹20 था आप शायद थोड़ा बढ़ा दिया हो लेकिन बहुत ज्यादा टिकट नहीं है खूबसूरत जू है बहुत सारी चीज आपको इसमें देखने के लिए मिलेगी वीकेंड पर तो जबरदस्त भीड़ रहती है यहां पर आप वीकदय में आएंगे तो बहुत ज्यादा रस आपको देखने के लिए नहीं मिलेगा इससे पूरे जू का सबसे जो में मुझे अट्रैक्शन लगा वह है यहां का रेप्टाइल्स वाला चैंबर जहांपर बहुत सारे अलग- अलग तरह के सांप की वैरायटी आपको देखने के लिए मिलेगी बहुत जबरदस्त यह जगह है
दूसरा है आप ज से आगे जब बढ़ेंगे तो प्रकाश ईश्वर महादेव मंदिर आता है वहां आप रुकिए भोले बाबा का मंदिर है बहुत खूबसूरत लोकेशंस पर बना हुआ है मंदिर का आर्किटेक्ट भी बहुत खूबसूरत है वहां आप दर्शन करने जा सकते हैं तीसरा पॉइंट है मसूरी झील थोड़ा और आगे आएंगे तो आप मसूरी झील पहुंचेंगे वहां पर कर पार्किंग ₹50 एंट्री टिकट ₹12 है
थोड़ा सा नीचे की तरफ जाना पड़ता है झील के लिए में रोड से लेकिन वह रास्ता भी बहुत बढ़िया है उसे रास्ते में भी काफी सारी एडवेंचर एक्टिविटी होती है जैसे जिपलाइन आप कर सकते हैं लांगेस्ट जिपलाइन का वह दावा करते हैं तो आप चाहे तो इंजॉय कर सकते हैं 300 ₹ 400 के आसपास वह एक बंदे का चार्ज करते हैं थोड़ा नीचे और जाएंगे तो आप पहुंचेंगे
मसूरी की झील में आर्टिफिशियल झील है आसपास में काफी सारे फूड प्वाइंट बने हुए हैं कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज भी है वहां पर होती है भूत बंगला भी वहां मौजूद है और भी बहुत कुछ वहां पर आपको देखने के लिए मिल जाएगा
चौथा पॉइंट है भट्टा फॉल मसूरी की तरफ जब आप आगे बढ़ेंगे तो एक और पॉइंट आता हैभट्टा फॉल – भट्टा फॉल भी नीचे की तरफ है रस्सी वहां पर बना हुआ है चाहे तो रस्सी से जा सकते हैं और पैदल का भी रास्ता है गाड़ी भी लोग लेकर जाते हैं तो यह सारे पॉइंट है मसूरी आते वक्त या मसूरी से वापस देहरादून जाते वक्त आप इन्हें घूमने जा सकते हैं मेरे हिसाब से दो पॉइंट आप आते वक्त कर कर लीजिए और दो पॉइंट रिटर्न जाते वक्त कर कर लीजिए. तो दोस्तों अब अंत में बिदाई लेते है हमें उम्मीद है आपको यहाँ जानकारी अच्छी लगी होंगी
मसूरी में घूमने की जगह?
स्थान |
विवरण |
---|---|
|
मसूरी का सबसे प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण, हिमालय की चोटियों के दृश्य प्रस्तुत करता है। |
|
मसूरी से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन, खूबसूरत बगीचों और झीलों के लिए जाना जाता है। |
|
मसूरी का एक ऐतिहासिक चर्च, 19वीं शताब्दी में बनाया गया था। |
|
मसूरी का एक प्रसिद्ध गोल्फ कोर्स, 1904 में बनाया गया था। |
|
मसूरी का एक प्रसिद्ध मंदिर, भगवान हनुमान को समर्पित है। |
|
मसूरी का एक शानदार स्थान, शहर का एक 360-डिग्री दृश्य प्रस्तुत करता है। |
|
एक झूला पुल, गंगा नदी के ऊपर स्थित है। |
|
मसूरी का एक मुख्य खरीदारी और पर्यटक क्षेत्र, कई दुकानें, रेस्तरां और बार हैं। |
|
मसूरी का एक सुंदर स्थान, शहर का एक शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है। |
यह भी पढ़े:- |
---|